सांकरा- सांकरा पुलिस के द्वारा 70 लीटर चिड़ी छाप महुआ शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। मुखबीर से सूचना मिला कि उड़ीसा से दो व्यक्ति डीलक्स मोटरसाइकिल में भारी मात्रा में शराब लेकर आ रहे है । सूचना के आधार पर थाना सांकरा स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर ग्राम लारीपुर बहादुरपुर के बीच रोड किनारे के पास दो व्यक्तिओं को पकड़े। नाम पता पूछने पर अपना नाम 01 देवराज बरिहा पिता इतवार सिंह बरिहा उम्र 24 साल साकिन ढोढरकसा थाना सांकरा 02 डोलेश्वर साहू पिता कुलमणि साहू उम्र 23 साल साकिन जामपाली थाना झारबंद जिला बरगढ़ उड़ीसा का होना बताया। तलाशी लेने पर CD डीलक्स क्र,CG-06-GV-9783 में बिक्री करने रखे उड़ीसा देसी चिड़िया छाप महुआ शराब 150 नग मसाला 200 नग सफेद रंग की पाउच कुल 350 नग जुमला 70 लीटर महुआ शराब बिक्री करने हेतु रखना बताया आरोपियों के कब्जे से महुआ 350 नग चिड़ी छाप पाउच प्रत्येक में 200 ml जुमला 70 लीटर कीमती 9500 रुपये एक लाल रंग हीरो एच एफ डीलक्स क्र0 CG- 06 -GV -9783 कीमती 20,000 रुपये कुल जुमला 29500 को जब्त कर आरोपी देवराज व डोलेश्वर के विरुद्ध थाना सांकरा में अपराध क्रमांक 59/23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई ।
सम्पूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी सांकरा उप निरीक्षक विनोद नेताम ,साइबर प्रभारी नसीमुद्दीन खान ,सउनि दुलार सिंह यादव ,दिलीप पटेल,विजय दिव्य,अनिल खांडे संदीप भोई थाना सांकरा साइबर सेल स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।