नीलांचल सेवा समिति खेल महोत्सव 2023 : सिंघनपुर में आयोजित ड्युस बाल किक्रेट प्रतियोगिता का हुआ समापन… फाइनल मैच के विजेता सावित्रीपुर टीम, पिरदा टीम रहे उपविजेता - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 2, 2023

नीलांचल सेवा समिति खेल महोत्सव 2023 : सिंघनपुर में आयोजित ड्युस बाल किक्रेट प्रतियोगिता का हुआ समापन… फाइनल मैच के विजेता सावित्रीपुर टीम, पिरदा टीम रहे उपविजेता




बसना। नीलांचल सेवा समिति के तत्वावधान में सिंघनपुर खेल मैदान एवं पिथौरा के शहीद भगत सिंह खेल मैदान में 15 अप्रैल से 10 मई तक बसना विधानसभा स्तरीय युवा खेल महोत्सव में ड्युस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता, वालीबॉल एवं कबड्डी (पुरुष वर्ग व महिला वर्ग) का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रथम चरण के ड्युस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन सिंघनपुर खेल मैदान में आयोजित किया गया। द्वितीय चरण में वालीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन पिथौरा नगर स्थित शहीद भगतसिंह खेल मैदान में 7 मई से भाजपा नेता डॉ सम्पत अग्रवाल जी के जन्मदिवस 10 मई तक किया जा रहा है। 18 दिनों तक चली ड्युस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हुआ। जिसमें कुल 57 टीमों ने हिस्सा लिया। अंततः फायनल मैच के लिए पिरदा व सावित्रीपुर क्वालीफाई किया। पिरदा टीम बनाम सावित्रीपुर टीम के बीच खेले जाने वाले फायनल मैच के पूर्व नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर

पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने समस्त आयोजक समिति व खिलाड़ियों के साथ राष्ट्रगान गाकर फायनल मैच के लिए टॉस कराया एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उत्साहवर्धन किया। फायनल मैच के खिताबी मुकाबले में सावित्रीपुर टीम विजेता रहे। ड्युस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता, उप विजेता सहित शीर्ष चार टीमों, मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज को डॉ.सम्पत अग्रवाल के जन्मदिवस व युवा खेल महोत्सव के समापन दिवस 10 मई को पुरुस्कार व ट्राफी से सम्मानित किया जाएगा।


डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि नीलांचल सेवा समिति के तत्वावधान में जो युवा खेल महोत्सव का आयोजन किया जिसमें आज प्रथम चरण के खेल ड्युस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का फायनल मैच पिरदा बनाम सावित्रीपुर के बीच खेला गया। जिसमें विजेता सावित्रीपुर एवं उप विजेता पिरदा है। लेकिन असल में इस प्रतियोगिता का विजेता नीलांचल सेवा समिति है। और नीलांचल सेवा समिति एक परिवार है जिसके सावित्रीपुर टीम, पिरदा टीम सहित प्रतियोगिता में हिस्सा लिए सभी टीम नीलांचल सेवा समिति परिवार के सदस्य है। आज हम सभी को पूर्ण विश्वास हो गया है कि आने वाले समय में हमारे बसना विधानसभा क्षेत्र व नीलांचल सेवा समिति परिवार से युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल कर बसना विधानसभा क्षेत्र एवं नीलांचल सेवा समिति परिवार का नाम परचम पूरे विश्व में लहराएंगे। डॉ.सम्पत अग्रवाल ने आगे कहा कि 10 मई मेरे जन्मदिवस के अवसर पर युवा खेल महोत्सव का समापन समारोह पिथौरा नगर स्थित शहीद भगत सिंह खेल मैदान में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध गायिका गरिमा दिवाकर स्वर्णा दिवाकर की रात्रिकालीन रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें आप सभी सहृदय सपरिवार आमंत्रित हैं।


पीसीसी अध्यक्ष शैलेंद्र साहू ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सभी को नीलांचल सेवा समिति के साथ जुडकर खेल खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने व क्षेत्र का विकास करने में सहयोग करने की अपील की एवं युवा खेल महोत्सव के आयोजन के लिए नीलांचल सेवा समिति व डॉ सम्पत अग्रवाल का आभार व्यक्त किया।


इस मौके पर प्रमुख रूप से सुशील चौधरी, भूतपूर्व सैनिक वेणुधर साव, राष्ट्रीय निर्णायक हेमंत बारीक, नगर पंचायत बसना अध्यक्ष गजेन्द्र साहू, जनपद सदस्य जगजीत अग्रवाल, शैलेंद्र साहू, युधिष्ठिर साहू, मलीक राम पटेल, क्षीतिपति साहू, निर्मल प्रधान, गिरिजाशंकर स्वर्णकार, नवीन साहू, संदेश सिदार, विनयमोहन, मंजीत कन्हेर, जयंत नर्मदा, विनय राणा, लोकनाथ साव, रामकुमार स्वर्णकार, चिंता पारेश्वर, कामेश्वर सोनी, नवीन किशोर, झनक कश्यप, गोपी चौहान, राज बंजारा, लकेश्वर पटेल, चीनीलाल बरिहा, नित्यानंद राणा, नीलमणी प्रधान, राहुल बारीक, ताहिर दानी, पार्षद शीत गुप्ता, विकास वाधवा, निर्मलदास, हरजिंदर सिंह, सेक्टर प्रभारी चमरा स्वर्णकार, संतोष मांझी, खोलबाहरा निराला, विक्की सलुजा, उत्तर पटेल, कामेश बंजारा, वीरेंद्र प्रधान, सतीश प्रधान, महेन्द्र प्रधान, संतलाल नायक, किरण पटेल,मुकेश प्रधान, बालमुकुंद साहू, प्रमोद प्रधान, कन्हैया प्रधान,प्रहलाद बुड़ेक, अश्वनी प्रधान, विजय पटेल, आकाश सिन्हा, ब्रजेन्द्र प्रधान, किशोर कानूनगो, कमल साहू, लोकेश प्रधान, शिशुपाल प्रधान, शोभीत मांझी, उमाचरण कोसरिया, विजय चौधरी, योगेश साव, सन्नी रोहिल्ला, महिला प्रभारी लक्ष्मी दीप, मीरा साव, रवि चौहान, प्रताप साव, राजेन्द्र यादव सहित हजारों की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहें।

Post Bottom Ad

ad inner footer