बसना के मोहनीश साव को अमेरिका की यूनिवर्सिटी से मिली 100% स्कॉलरशिप - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 18, 2023

बसना के मोहनीश साव को अमेरिका की यूनिवर्सिटी से मिली 100% स्कॉलरशिप




बसना- बसना क्षेत्र के ग्राम गढफुलझर के छात्र मोहनीश साव को बडी सफलता मिली है। उन्होंने अमेरिकी विश्वविद्यालय के एंट्रेस एग्जाम में पूरे विश्व के लाखों परीक्षार्थियों में 99 प्रतिशत अंक के साथ टॉप किया है।


    बता दें कि मोहनीश को दुनिया की दो विख्यात यूनिवर्सिटी टेक्सास यूनिवर्सिटी और मिसिसिपी युनिवर्सिटी से 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप के साथ कम्प्युटर साइंस में इंजीनियरिंग करने के लिये दाखिला मिला है।

मोहनीश ने मिसिसिपी का चयन किया है। यह हमारे फुलझर अंचल के साथ ही छत्तीसगढ़ के लिये गौरव की बात है। मोहनीश साव दीपक साव के सुपुत्र तथा कें.एम. साव सेवानिवृत प्रधानाचार्य के नाती हैं।

  एक करोड़ से ज्यादा की स्कॉलरशिप-

 मिसिसिपी यूनिवर्सिटी से 93 लाख रुपए का स्कॉलरशिप और टेक्सास यूनिवर्सिटी से 40 लाख रुपए के स्कॉलरशिप मिला है। 

 लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। मोहनीश की इस सफलता पर ईष्ट मित्र, परिजनों एवं शुभचिंतकों ने बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित किया है।

Post Bottom Ad

ad inner footer