बसना - बसना शहर का हृदय स्थल बस स्टैंड से लगा हुआ काम्प्लेक्स बना हुआ है जो कि लीज में चल रहा है। उसी काम्प्लेक्स से लगा हुआ शासकीय भूमि खसरा नंबर 131/1 पर एक होटल व्यवसायी के द्वारा अवैधानिक रूप से होटल संचालित किये जाने का मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार बसना बस स्टैंड के पास एक होटल व्यवसायी के द्वारा खसरा नंबर 131/1 शासकीय भूमि पर अवैधानिक रूप से कब्जा कर होटल/ रेस्तरां चलाया जा रहा है। उक्त शासकीय भूमि अस्पताल परिसर के लिए आरक्षित था लेकिन अपने निजी स्वार्थ को पूरा करने के लिए होटल संचालित किया जा रहा है। कब्जा को हटाकर अस्पताल प्रबंधन को सौंपा जाना आवश्यक है।
बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना मे पार्किंग की सुविधा नहीं है न ही भर्ती हुए मरीजों के परिवार व सहयोगियों की बैठने की व्यवस्था है।पुराना अस्पताल के सामने शेड तो बना हुआ है परन्तु रख रखाव नहीं होने के कारण जीर्ण शीर्ण अवस्था में है। वहां पर गंदगी पसरा हुआ है । अस्पताल प्रबंधन सफाई एवं सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है। इधर अस्पताल परिसर की शासकीय भूमि पर कब्जाधारी के द्वारा बेखौफ होकर अवैधानिक कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। नगर की सम्माननीय जनता के हित को ध्यान में रखते हुए कब्जा को हटाया जाना आवश्यक है।
अब देखना यह है कि शासन प्रशासन के द्वारा कब तक कार्रवाई की जाती है।
* नगर पंचायत बसना से होटल/ रेस्तरां संचालित किये जाने हेतु अनापत्ति प्रमाण-पत्र नहीं दिया गया है न ही हमें किसी भी प्रकार की जानकारी है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बसना को इस संबंध में अवगत कराया जायेगा और एस डी एम साहब के दिशा-निर्देश पर कब्जा हटाने की कार्रवाई की जायेगी।
सूरज सिदार
मुख्य नगर पालिका अधिकारी
नगर पंचायत बसना
* शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर होटल संचालित किया जाना गलत है। जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी।
रमेश मेहता
तहसीलदार बसना