शिक्षकों की कमी लेकर पालकों और बच्चों ने जड़ा ताला * सी ई ओ जिला पंचायत के समाझाईश पर दूसरे दिन ताला खुला, जीव विज्ञान के शिक्षक की हुई नियुक्ति - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, July 29, 2023

शिक्षकों की कमी लेकर पालकों और बच्चों ने जड़ा ताला * सी ई ओ जिला पंचायत के समाझाईश पर दूसरे दिन ताला खुला, जीव विज्ञान के शिक्षक की हुई नियुक्ति



 

बसना - बसना विकास खंड के अंतिम छोर में बसा ग्राम  पंचायत गणेशपुर का आश्रित ग्राम जेवरा के हायर सेकेण्डरी स्कूल में पालकों और बच्चों ने शिक्षकों की कमी को लेकर ताला जड़ दिया।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम जेवरा हायर सेकेण्डरी स्कूल में विगत 5, 6 वर्षों से शिक्षकों को कमी को लेकर मांग की जा रही थी , लेकिन क्षेत्र के जनप्रतिनिधि,शासन प्रशासन में बैठे अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। शिक्षा के स्तर बढ़ाने के लिए सरकार नित नये योजना बना रही है इधर शिक्षकों को कमी के कारण छात्र छात्राओं का भविष्य अंधकारमय होते जा रहा है।हायर सेकंडरी स्कूल जेवरा में गणित, अंग्रेजी, संस्कृत और भौतिक शास्त्र के लिए मात्र चार शिक्षक हैं। भूगोल,जीव विज्ञान, रसायन शास्त्र, राजनीति शास्त्र, हिन्दी, अर्थशास्त्र जैसे मुख्य विषयों के शिक्षक नहीं है। क्षेत्र के ग्रामीण,पालक समिति, यहां तक शिक्षकों के द्वारा भी मा़ंग की जा रही थी कि शिक्षकों की कमी को पूरा किया जाये लेकिन क्षेत्रीय जनता की मांगों व बच्चों के भविष्य को लेकर किसी भी तरह से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बच्चों और पालकों को विवश होकर यह कदम उठाना पड़ा है।

  उल्लेखनीय है कि इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक, जिलाधीश महासमुन्द से लेकर विभागीय आला अधिकारियों को भी अवगत कराया जा चुका है। लेकिन किसी ने भी इस समस्या के समाधान हेतु पहल नहीं किया। छात्र छात्राओं ने विवश होकर अपने ही स्कूल में ताला जड़ कर धरना दे दिया। जैसे ही ताला जड़ने की ख़बर आई विभागीय अधिकारियों मे हड़कंप मच गया।आनन फानन में विकास खंड शिक्षा अधिकारी जेवरा हायर सेकेण्डरी स्कूल पहुंचकर बच्चों को समझाने का प्रयास किया परन्तु अपनी मांगों को लेकर बच्चे अड़े रहे। दूसरे दिन तहसीलदार बसना,  सीईओ जिला पंचायत महासमुन्द की समझाईश पर बच्चों ने माना और ताला खुला । बच्चों के भविष्य को संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों के द्वारा तत्काल में जीव विज्ञान के एक शिक्षक की नियुक्ति किये जाने की ख़बर मिली है।

Post Bottom Ad

ad inner footer