बलात्कार के आरोपी को बसना पुलिस ने महज 04 घंटे मे किया गिरफ्तार - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, August 30, 2023

बलात्कार के आरोपी को बसना पुलिस ने महज 04 घंटे मे किया गिरफ्तार

 


 


 बसना -प्रार्थिया की रिपोर्ट पर बसना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी आशीष वासनिक के नेतृत्व में बलात्कार के आरोपी यशवंत कोसरिया को महज 04 घंटे मे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया है।

   पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाँक 29/08/2023 को प्रार्थिया द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक घटना समय 27/08/2023 के रात्रि 10-45 बजे प्रार्थिया के मकान के पास बने शौचालय ग्राम बड़ेडाभा में उनकी नाबालिक पुत्री उम्र लगभग 17 साल 05 माह के साथ आरोपी यशवंत कोसरिया पिता परमानंद कोसरिया उम्र 19 साल निवासी बडेडाभा द्वारा जबरदस्ती बलात्कार किया है कि रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना बसना में अपराध क्रमांक 457/2023 धारा 376(2)(n) IPC एवं 6 पाक्सो एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान प्रकरण के आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम बनाकर पतासाजी कर आरोपी यशवंत कोसरिया निवासी बडेडाभा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर दिनांक घटना समय को अपराध घटित करना कबूल करने से आरोपी यशवंत कोसरिया पिता परमानंद कोसरिया उम्र 19 साल निवासी बडेडाभा थाना बसना जिला महासमुंद को विधिवत दिनांक 29/08/2023 के 20-40 बजे गिरफ्तार किया जाकर आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

Post Bottom Ad

ad inner footer