नशीली टेबलेट के साथ दो युवकों को बसना पुलिस ने किया गिरफ्तार * एन डी पी एस एक्ट के तहत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, August 14, 2023

नशीली टेबलेट के साथ दो युवकों को बसना पुलिस ने किया गिरफ्तार * एन डी पी एस एक्ट के तहत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल

 


 

 बसना -पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह के द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों कोे नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी नशीले टेबलेट बिक्री करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया था। 

   मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपीगण पदमपुर उड़ीसा से नशीले टेबलेट को बिक्री करने रायपुर तरफ जा रहे हैं। प्राप्त सूचना के आधार पर पदमपुर रोड  सिटी ग्राउंड के पास नाकेबंदी कर चेकिंग की जा रही थी ,जिसमें स्कूटी क्रमांक  CG 05HY6890 पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया पूछताछ पर अपना नाम भिनेश्वर साहू पिता नंदलाल साहू उम्र 20 वर्ष निवासी बाजार पर पंडरी थाना पंडरी एवं एक अपचारी बालक बताया जिनके कब्जे से नाइट्रोजेम टैबलेट के कुल 800 गोली कुल जुमला कीमती ₹5200 जब्त किया गया समस्त वैधानिक कार्यवाही करते आरोपियों के विरुद्ध थाना बसना  में अपराध क्रमांक -437/23 धारा 21 NDPS ACT का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। 

   सम्पूर्ण कार्रवाई थाना प्रभारी बसना निरीक्षक शिवानंद तिवारी, साइबर सेल प्रभारी नसीमुद्दीन खान माधो यादव .महेंद्र पटेल आर. नरेश बरिहा, छत्रपाल चितरंजन प्रधान  के द्वारा की गई।

Post Bottom Ad

ad inner footer