Journalist हेमंत पटेल
प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को अब कुछ माह ही शेष रह गए हैं वर्तमान में सारंगढ़ बिलाईगढ जिले की चारों विधान सभा सीटों में कांग्रेस विद्यमान है अधिवकता जगेसर लहरे प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग प्रदेश सचिव बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 43 के अंतर्गत ग्राम बछौरडीह मे जनसम्पर्क करते हुए संरपच एवं ग्राम प्रमुख से सौजन्य मुलाकात कर बिलाईगढ़ विधानसभा की राजनीति चर्चा की जगेसर लहरे शुरू से ही गांव गांव जाकर जनसंपर्क कर रहे है। इस जनसंपर्क में उन्हें अपार जनसमर्थन छेत्र के लोगो का मिल रहा है उनके जनसंपर्क के दौरान संरपच एवं ग्राम प्रमुख से सौजन्य मुलाकात कर बिलाईगढ़ विधानसभा की राजनीति चर्चा करते हुए कांग्रेस राज्य सरकार के विकास कार्यों को गांव गांव घर घर जाकर बताया। जगेसर लहरे पेशे से वकील है और उनके द्वारा लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनना एवं समाधान करने में सहयोग करना लगातार देखा जा रहा है। लोगों से जनसंपर्क के दौरान जगेसर लहरे ने बताया कि वह अपने क्षेत्र के विकास के लिए राजनीति में आये है और अपने क्षेत्र के लोगों के हित की लड़ाई लड़ने का काम करेंगे।
जगेसर लहरे अधिवक्ता संघ बिलाईगढ़ एवं भटगांव अध्यक्ष भी रह चुके हैं वर्तमान में वर्ष 2020 नवंबर से अब तक प्रदेश सचिव अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति परिषद छत्तीसगढ़ वही 23/09/ 2022 से अब तक प्रदेश विधिक सलाहकार प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ वर्तमान में कांग्रेस कमेटी के संगठन में दायित्ववर्ष 2017 से दिनांक 20/02/ 2021 एवं दिनांक 21/02/ 2023 से पुनः अब तक प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी आज विभाग छत्तीसगढ़ वर्ष 2019 से अब तक प्रभारी कोरबा लोकसभा प्रदेश कांग्रेस कमेटी आजा विभाग छत्तीसगढ़ वर्ष 2020 के नवंबर माह से अब तक प्रभारी कोरबा लोकसभा जांजगीर चंपा रायगढ़ कांग्रेस सेवा फाउंडेशन छत्तीसगढ़ वर्ष 2021 से जून माह से अब तक संयुक्त महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी बलौदा बाजार भाटापारा छत्तीसगढ़ वर्ष 2021 से जून माह से अब तक विशेष आमंत्रित सदस्य ब्लॉक सरसीवा ब्लॉक बिलाईगढ़ ब्लॉक सोनाखान जिला बलौदा बाजार भाटापारा छत्तीसगढ़ वर्ष 2022 दिनांक 22 /04 /2022 से अब तक प्रदेश सचिन प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग छत्तीसगढ़ अपना तभी तो निभाते हुए समाज सेवा में लगे हुए हैं इस दौरान ग्रामीण एवम् सरपंचों ने बताया गया कि कांग्रेस सरकार से किसान, मजदूर, महिला, युवा सभी खुश हैं