अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले सोहन सोनी को भंवरपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, August 27, 2023

अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले सोहन सोनी को भंवरपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

 



बसना - बसना थाना अंतर्गत भंवरपुर चौकी पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम उड़ेला सोहन सोनी के बाड़ी उड़ेला में रेड किया आरोपी सोहन सोनी पिता मदन सोनी उम्र 29 वर्ष साकिन उड़ेला चौकी भंवरपुर थाना बसना जिला महासमुंद के कब्जे से 09 लीटर दो सफेद प्लास्टिक जरीकन में भरा देशी हाथ भट्टी महुआ शराब कुल जुमला 09 लीटर कीमती 1800/- रूपये मिला जिन्हे मौके पर गवाहों के समक्ष जब्त कर कब्जा में लिया गया ।आरोपी को विधिवत समय सदर में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। आरोपी के विरूद्ध चौकी भंवरपुर में अपराध क्रमांक 0/2023  धारा  34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया ।

सम्पूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक संतोष सिंह , सउनि श्यामाचरण ध्रुव , आरक्षक यूचंद बंशे , लखन ध्रुव का विशेष योगदान रहा।

    बता दें कि भंवरपुर चौकी क्षेत्र के सनबाहली,मुनगाडीह,बनडबरी,भुतहाबाहरा,सलखंड, बड़े साजापाली,डोंगरीपाली,लिमदरहा,बिलखंड के अलावा विभिन्न गांवों में खुले आम अवैध महुआ की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है।

Post Bottom Ad

ad inner footer