इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 अंतर्गत 16 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलाया जा रहा स्वच्छता पखवाड़ा - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 22, 2023

इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 अंतर्गत 16 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलाया जा रहा स्वच्छता पखवाड़ा


 


बसना - नगर पंचायत बसना सी एम ओ सूरज सिदार के नेतृत्व में इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा का 16 सितंबर को रैली निकालकर शुभारंभ किया गया। स्वच्छता पखवाड़ा 16 सितंबर से 02 अक्टूबर 2023 तक चलाया जा रहा है। 

  बता दें कि केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही स्वच्छता अभियान की इस कड़ी में दिनांक22/09/2023 को "सफाई मित्र सुरक्षा शिविर" - हेल्थ चेकअप, टिटनेस का टीका लगाया गया। केंद्र एवं राज्य शासन की योजना का लाभ आम जन को प्रदान किया जा रहा है। नगरीय 

निकाय के सभी स्वच्छता दीदी,स्वच्छता कमान्डो,सभी सफाई मित्र एवं सभी सैनिटेशन वर्करों का हेल्थ चेकअप किया गया।

  उक्त अवसर पर भीष्म प्रधान इंजीनियर,स्व सहायता समूह के कार्यकर्ता, नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी सहित आम जन उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

ad inner footer