विधानसभा निर्वाचन 2023* *जिला स्तरीय मतदान जागरूकता प्रतियोगिताएं के माध्यम से दंतेवाड़ा में दिया गया वोट अधिकार का संदेश* *रंगोली, क्विज, भाषण, क्षेत्रीय भाषा में नारा व कविता लेखन में जिले के 6 तहसीलों के छात्रों ने लिया हिस्सा* *प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 23, 2023

विधानसभा निर्वाचन 2023* *जिला स्तरीय मतदान जागरूकता प्रतियोगिताएं के माध्यम से दंतेवाड़ा में दिया गया वोट अधिकार का संदेश* *रंगोली, क्विज, भाषण, क्षेत्रीय भाषा में नारा व कविता लेखन में जिले के 6 तहसीलों के छात्रों ने लिया हिस्सा* *प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

 



दंतेवाड़ा- छत्तीसगढ़ प्रदेश में आगामी विधानसभा निर्वाचन को मद्देनजर रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  दंतेवाड़ा विनीत नंदनवार तथा सीईओ एवं स्वीप नोडल अधिकारी जिला पंचायत कुमार बिश्वरंजन के मार्गदर्शन पर जिले में स्वीप मतदाता जागरूता कार्यक्रम के तहत जिला पंचायत में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के 6 तहसीलों के विद्यार्थियों द्वारा प्रतियोगिता में भाग लिया गया। स्वीप कार्यक्रम में जीते प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले को पुरस्कार भी दिया गया।

 इसके साथ ही स्कूली बच्चों के लिए रंगोली, क्विज, भाषण, क्षेत्रीय भाषा में नारा एवं कविता लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । इस अवसर पर  सहायक संचालक पंचायत मिथिलेश्वर  किसान ने बताया कि भारत के संविधान द्वारा दिया गया वोट अधिकार को नागरिकों ने ठीक तरीके से उपयोग करने हेतु परिवार, गांव तथा शहर के लोगों को जाकरूक करने में विद्यार्थी एवं शिक्षकों का भी भूमिका है। नया वोटर का पंजीकरण एवं वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने हेतु फॉर्म 6 भर कर नजदीक मतदान केंद्र, पंचायत कार्यालय, तहसीलदार कार्यालय तथा जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा  किया  जा सकता है कार्यक्रम के समापन पर विजेता बच्चों को अतिथियों ने ट्रॉफी, पुस्तक, कंपास बॉक्स एवं कलम पुरस्कार दे कर सम्मान किया। निर्णायक के रूप में जिला जीआईएस विशेषज्ञ अभिषेक झा एवं मत्स्य विभाग थान सिंह ने अपनी सहभागिता दी। कार्यक्रम का संचालन एपीसी नेहा नाथ, एपीओ कमल कर्मकार एवं मंच संचालन माधुरी उईके  द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में  जनपद पंचायत सी ई ओ कल्पना ध्रुव , तहसीलदार हुलेश्वर खूंटे  एपीसी सिकंदर खान जोकल दादा, एबीइओ टीआर जुर्री, बीआरसी गीदम जितेंद्र शर्मा,बीआरसी दंतेवाड़ा रामचंद्र नागेश, संकुल समन्वयक योगेश सोनी, भूपेंद्र श्रीवास, अमुजुरी विश्वनाथ, आशा मौर्य तथा शिक्षक शिक्षिका समेत विद्यार्थी उपस्थित थे।

Post Bottom Ad

ad inner footer