बलात्कार की घटनाओं को लेकर महिला सेना ने जताया विरोध, छत्तीसगढ़ में इसे नहीं रोका गया तो होगा उग्र प्रदर्शन - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 24, 2023

बलात्कार की घटनाओं को लेकर महिला सेना ने जताया विरोध, छत्तीसगढ़ में इसे नहीं रोका गया तो होगा उग्र प्रदर्शन

 


 

रायपुर/-

शिवसेना छत्तीसगढ़ की महिला इकाई (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के द्वारा सामूहिक बलात्कार के विरोध में पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर रायपुर को  ज्ञापन सौंपा गया।महिला सेना प्रदेश अध्यक्ष ज्योति सिंह ने बयान जारी करते हुए कहा कि आये दिन रायपुर शहर में बालिका एवं महिलाओं के साथ बलात्कार  छेड़खानी हो रही है पुलिस प्रशासन कड़ाई से ऐसे अपराध को रोकने में सक्षम नहीं तो पुलिस के द्वारा जो गुंडा तत्व के लोग हैं जो बिना पुलिस के वेरिफिकेशन के काम में रखा जा रहा हैं जिसके कारण हर 15 दिन में बलात्कार की घटना रायपुर में हो रही है पार्किंग स्टैंड बस स्टैंड और जो ठेका श्रमिक है उनके द्वारा जिन्हें कार्य में रखा जाता है उनका पुलिस वेरिफिकेशन करके रखा जाना चाहिए। आगे  प्रदेश अध्यक्ष ज्योति सिंह ने कहा प्रदेश में लगातार सामूहिक बलात्कार की यह घटना बहुत ही निंदनीय है दिल्ली मुंबई जैसे रायपुर के हाल हो चुके हैं। अपराधियों को फास्ट टैग कोर्ट के तहत सुनवाई हो और फांसी की सजा होनी चाहिए और साथ ही अपराधियों से आर्थिक दंड लेकर पीड़िता को सहायता मिलनी चाहिये।महिला शिव सैनिकों ने कहा अगर प्रदेश में लगातार सामूहिक बलात्कार की घटनाएं हो रही है अगर इसे नहीं रोका गया तो  तो महिला शिव सैनिक आम जनता के साथ मिलकर घोर विरोध करते हुए उग्र आंदोलन करेंगे।

   उक्त अवसर पर ज्योति सिंह महिला प्रदेश अध्यक्ष, लक्ष्मी कश्यप महिला जिला अध्यक्ष ,रुखसार खान जिला महासचिव, प्रीति  जिला उपाध्यक्ष ,रितु बाघमार महानगर अध्यक्ष, किरण राव, निर्मला,  सावित्री, मोहिनी, प्रीति, ऊषा अन्य महिला शिव सैनिक उपस्थित थे।

Post Bottom Ad

ad inner footer