नेता जगेसर लहरे ने महिला कांग्रेस के 40वें स्थापना दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा जी व पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की बधाई दी, - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 15, 2023

नेता जगेसर लहरे ने महिला कांग्रेस के 40वें स्थापना दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा जी व पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की बधाई दी,

नेता जगेसर लहरे ने महिला कांग्रेस को स्थापना दिवस की बधाई दी, जनता के लिए लड़ाई लड़ने का आह्वान किया

Journalist हेमंत पटेल 

बिलाईगढ़ 15 सितंबर कांग्रेस नेता जगेसर लहरे ने पार्टी की महिला इकाई के स्थापना दिवस पर बुधवार को संगठन को बधाई दी तथा आह्वान किया कि वह साम्प्रदायिक ताकतों' के खिलाफ आक्रामक ढंग से लड़ाई लड़े।जगेसर लहरे ने महिला कांग्रेस के स्थापना दिवस पर एक संदेश में इस संगठन के कार्यों की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि महिला कांग्रेस महिलाओं के साथ न्याय, समानता और सशक्तिकरण से जुड़ी चिंताओं को उजागर करती रही है तथा महंगाई एवं महिला विरोधी अत्याचार के मामलों के विरोध में आंदोलन करती रही है

अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा जी

नेता जगेसर लहरे ने जोर देकर कहा,

मुझे भरोसा है कि महिला कांग्रेस के स्थापना दिवस नेता जगेसर लहरे ने महिला कांग्रेस को स्थापना दिवस की बधाई दी, जनता के लिए लड़ाई लड़ने का आह्वान किया आगे जगेसर लहरे ने कहा"मुझे भरोसा है कि महिला कांग्रेस अब पहले से अधिक आक्रामक ढंग से साम्प्रदायिक एवं विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ लड़ेगी जो समाज का ध्रुवीकरण कर रही हैं तथा पूर्वाग्रह एवं नफरत फैला रही हैं, सामाजिक तानेबाने को तोड़ रही हैं और लोकतंत्र की बुनियाद को कमजोर कर रही हैं ।"


Post Bottom Ad

ad inner footer