नेता जगेसर लहरे ने महिला कांग्रेस को स्थापना दिवस की बधाई दी, जनता के लिए लड़ाई लड़ने का आह्वान किया
बिलाईगढ़ 15 सितंबर कांग्रेस नेता जगेसर लहरे ने पार्टी की महिला इकाई के स्थापना दिवस पर बुधवार को संगठन को बधाई दी तथा आह्वान किया कि वह साम्प्रदायिक ताकतों' के खिलाफ आक्रामक ढंग से लड़ाई लड़े।जगेसर लहरे ने महिला कांग्रेस के स्थापना दिवस पर एक संदेश में इस संगठन के कार्यों की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि महिला कांग्रेस महिलाओं के साथ न्याय, समानता और सशक्तिकरण से जुड़ी चिंताओं को उजागर करती रही है तथा महंगाई एवं महिला विरोधी अत्याचार के मामलों के विरोध में आंदोलन करती रही है
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा जी |
नेता जगेसर लहरे ने जोर देकर कहा,
मुझे भरोसा है कि महिला कांग्रेस के स्थापना दिवस नेता जगेसर लहरे ने महिला कांग्रेस को स्थापना दिवस की बधाई दी, जनता के लिए लड़ाई लड़ने का आह्वान किया आगे जगेसर लहरे ने कहा"मुझे भरोसा है कि महिला कांग्रेस अब पहले से अधिक आक्रामक ढंग से साम्प्रदायिक एवं विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ लड़ेगी जो समाज का ध्रुवीकरण कर रही हैं तथा पूर्वाग्रह एवं नफरत फैला रही हैं, सामाजिक तानेबाने को तोड़ रही हैं और लोकतंत्र की बुनियाद को कमजोर कर रही हैं ।"