सरसीवा थाना प्रभारी टीकाराम खटकर के कार्यवाही से क्षेत्र के अपराधी थर थर कांपने लगे हैं थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू कर दी गई है - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 14, 2023

सरसीवा थाना प्रभारी टीकाराम खटकर के कार्यवाही से क्षेत्र के अपराधी थर थर कांपने लगे हैं थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू कर दी गई है

 

Journalist हेमंत पटेल 

सरसीवा थाना क्षेत्र में इसी क्रम में थाना प्रभारी टीकाराम खटकर एवं टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर थाना क्षेत्रों में अवैध जुआ,सट्टा,शराब पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है इसी क्रम में दिनांक 14/09/23 को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम ओड़काकन के गंगा प्रसाद बारे अपने घर बाड़ी में अधिक मात्रा में अवैध रूप से महुआ शराब रखकर बिक्री कर रहा है कि सूचना पाकर हमराह स्टाफ एवं गवाह के मौका पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया, आरोपी गंगा प्रसाद वारे पिता विक्रम वारे उम्र 38 वर्ष ग्राम ओड़काकन की घर वाडी से उसके कब्जे से प्लास्टिक डिब्बा अंदर करीब 17 बल्क लीटर कीमती 3400 रुपये मिला, जिसे गवाहों के समझ जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 375/ 23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक फागू लाल निराला, आरक्षक श्रवण टंडन, अशोक साहू, कमल महिलाने, कुंज बिहार निराला, महिला आरक्षक गायत्री साहू सयुक्त टीम के द्वारा कार्रवाई की गई है

आरोपी गंगा प्रसाद वारे

अभी तो यह अंगड़ाई है....

सरसीवा क्षेत्र में अभी थाना प्रभारी टीकाराम खटकर को प्रभार लिए महज कुछ दिन ही हुए हैं इनकी जिस प्रकार की कार्यप्रणाली अन्य थानों में रही है उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि सरसीवा क्षेत्र में सालों से अपनी जड़ें जमाए अवैध धंधे बाज और गुंडा तत्व थाना क्षेत्र से अपना बोरिया बिस्तर समेट कर किसी सुरक्षित ठिकाने की तलाश में निकल पड़ेंगे अवैध शराब सरसीवा क्षेत्र में पकड़े जाने के बाद शराब तस्करों में हड़कंप की स्थिति मची हुई है

Post Bottom Ad

ad inner footer