भंवरपुर सर्कल में AGS टीम द्वारा नवोदय प्रवेश हेतु अनूठा प्रयास --- * नि: शुल्क स्कूल बैग व कापी कलम वितरण किया गया - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 6, 2023

भंवरपुर सर्कल में AGS टीम द्वारा नवोदय प्रवेश हेतु अनूठा प्रयास --- * नि: शुल्क स्कूल बैग व कापी कलम वितरण किया गया

 


 

बसना -आदिवासी समाज के बच्चों को नवोदय प्रवेश हेतु AGS टीम भंवरपुर द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया जा रहा है । आदिवासी समाज के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने अनुकरणीय उदाहरण है।

प्रत्येक रविवार को संचालित केन्द्र भंवरपुर गोंडवाना भवन में बच्चों को निःशुल्क नवोदय पढ़ाने का कार्य आसपास के नवयुवक एवं समाज प्रमुखों द्वारा किया जा रहा है ।

इस शुभ अवसर पर आज अजजा शासकीय कर्मचारी संघ  रायपुर के जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह सिदार द्वारा कोचिंग सेंटर के बच्चों को स्कूली बैग प्रदान किया गया ।

जिससे बच्चों में काफी उत्साह का माहौल है ।

अमृतलाल जगत जी अजजा कर्मचारी संघ ब्लॉक अध्यक्ष बसना द्वारा AGS टीम को सहयोग राशि 11000 ग्यारह हजार रुपए प्रदान किया गया और जगत जी ने कहा की ऐसा पहल समाज के लिए प्रेरणास्रोत है तथा गोंडवाना गोंड महासभा जिलाध्यक्ष जगदीश सिदार आने वाले प्रत्येक विद्याथियों कापी पेन सहयोग देने की बात कही ।

इस अवसर पर महेंद्र सिंह कश्यप केन्द्र संचालक भूतपूर्व शिक्षा अधिकारी ब्लाक सरायपाली ,गणेश  सिदार सर्कल अध्यक्ष भंवरपुर , शंकर सिंह सिदार, करताल जगत, विनोद कुमार सिदार,  उत्तर सिदार, जगदीश मांझी,कुंजल सिदार, घनश्याम सिदार, छत्तर सिंह सिदार, सर्व आदिवासी समाज मीडीया प्रभारी बसना दीपक जगत , सर्व आदिवासी समाज ब्लाक अध्यक्ष टाकेन्द्र राय, युवाप्रभाग अध्यक्ष नरेश पोर्ते, 

छतर सिंह पोर्ते ,दूतिया नारायण एवं समाज प्रमुख में उदल सिंह सिदार , बिजेंद्र सिंह सिदार, प्रीतम सिंह सिदार जनपद सदस्य  उपस्थित रहे ।

समाज के नवनिहाल बच्चों के शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु सभी साथियों का सहयोग सराहनीय कदम है ।

Post Bottom Ad

ad inner footer