Journalist हेमंत पटेल
बिलाईगढ़ - छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, चुनावी सरगर्मी बढ़ने लगी है बिलाईगढ़ में भी दोनों प्रमुख दल अपनी अपनी तैयारी में लगे हुए हैं कांग्रेस ने अभी तक छत्तीसगढ़ में सूची जारी नहीं की है बिलाईगढ़ से लगभग 31 कांग्रेस कार्यकर्ताओं नेअपनी दावेदारी प्रस्तुत की है उन दावेदारों में एक नाम आता है पुलस्त्य कुमार घृत लहरे का जो सेवानिवृत्त कृषि अधिकारी के घृत लहरे है बता दें वर्तमान में घृत लहरे दावेदार के रूप उभरकर सामने आ गये हैं और निरंतर विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर जन संपर्क कर आशिर्वाद मांग रहे हैं। वर्तमान में सतनामी समाज में सादगी जीवन एवम बाबा गुरु घासी दास जी की जीवन मिशन को सतत आगे बढ़ाने में समर्पित रहने के कारण गुरुगदिनसिन गुरु विजय कुमार जी द्वारा राज महंत की पद भी उन्हें दी गई हैं पुलसत्य कुमार घृत लहरे समाज सेवा को अपना मुख्य उद्देश्य मानते हैं मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि छात्र जीवन से ही कांग्रेस पार्टी से मेरा जुड़ाव रहा है कांग्रेस पार्टी की देश व समाज के हित में है अहिंसा परमो धर्म के आधार पर चलने वाली पार्टी किसी का अहित नहीं कर सकती महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी,राजीव गांधी के सपनों का भारत है भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से राहुल गांधी जी ने एकता के सूत्र में बांधने का काम किया है वह एक मिशाल है हम सब हिन्दुस्तानी हैं और हिन्दुस्तान से हमें मोहब्बत है आपसी भाईचारा, एकता, अखण्डता और लोकतंत्र को मजबूत बनाने का काम करने कांग्रेस का मैं एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं पार्टी का आदेश होगा तो बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र का सेवा करने को तैयार हूं उल्लेखनीय है कि पुलसत्य कुमार घृत लहरे विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर कांग्रेस की रीति नीति के बारे में आम जनता को अवगत करा रहे हैं