छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों में ग्राम जम्हर के खिलाड़ियों का रहा दबदबा - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 15, 2023

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों में ग्राम जम्हर के खिलाड़ियों का रहा दबदबा

 



पिथौरा-कांग्रेस की भूपेश सरकार ने जब से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत की है तब से ग्रामीण अंचलों के प्रतिभावान खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को निखारने का एक सुनहरा अवसर मिला है। सरकार के द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में देखने को मिल रहा है कि ग्रामीण अंचल के प्रतिभावान खिलाड़ी विभिन्न खेलों में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन से कर  रहे हैं। महासमुंद जिले का दबदबा रायपुर में आयोजित संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में स्मृति चिन्ह  पाकर अपना स्थान बनाने में कामयाब हुए हैं।

  बता दें कि महासमुंद जिले के पिथौरा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम जम्हर के प्रतिभावान खिलाड़ी अपने महासमुंद जिले के लिए खेलते हुए सर्वाधिक मेडल प्राप्त कर अपने जिले एवं पिथौरा विकासखंड का नाम रोशन किया है।

 रस्सा कसी प्रथम स्थान पुरुष वर्ग में 18 से 40 में घनश्याम पटेल पुरुषोत्तम पटेल, शिव कुमार ठाकुर ,लकेश्वर ठाकुर, मोहनलाल पटेल ,महेंद्र ठाकुर ,तिरितराम पटेल, हृदयलाल बरिहा, सेवकराम ठाकुर ने प्राप्त किया है।  40 प्लस आयु वर्ग हेतु  बिहारी लाल पटेल, गजेंद्र बरिहा, शिवकुमार चौधरी ,केशव पटेल ,हरिराम पटेल, चैन कुमार पटेल ,प्रमोद चौधरी, मदन लाल चौधरी ने सामूहिक प्रयासों से रास्ता कृषि में  रस्साकसी में प्रथम स्थान प्राप्त किया।इसके अलावा लंगड़ी दौड़ 40प्लस में केशव राम पटेल एवं शशिभूषण निर्मलकर प्रथम। बालिका वर्ग में  0से 18 गेड़ी दौड़ तिर्ती बरिहा के अलावा रस्सी कूद में कुसुम चौधरी ने अपने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों को पछाड़कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।


उल्लेखनीय है कि बांटी प्रतियोगिता बालिका वर्ग 0 से18 में नेहा चौधरी,गीतांजली ठाकुर, ज्योति निर्मलकर, सीमा निर्मलकर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तृतीय स्थान लंगड़ी दौड़ में पुरुष 40 प्लस गेड़ी दौड़ और गिल्ली डंडा में हरिराम पटेल,

 गौर सिंह ठाकुर ,सच्चिदानंद निर्मलकर , शशि निर्मलकर ,केशवराम पटेल ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में महासमुंद जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए स्थान बनाया है। इस उपलब्धि पर क्षेत्र वासियों ने बधाई व शुभकामनायें दी है।

Post Bottom Ad

ad inner footer