बिलाईगढ क्षेत्र के बहुचर्चित सेवानिवृत्त पुलस्त्य कुमार घृत लहरे को मिल रहा आपार समर्थन - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 17, 2023

बिलाईगढ क्षेत्र के बहुचर्चित सेवानिवृत्त पुलस्त्य कुमार घृत लहरे को मिल रहा आपार समर्थन


Journalist हेमंत पटेल 

बहुचर्चित विधान सभा सीट बिलाईगढ अ जा सुरक्षित के लिये कांग्रेस पार्टी से टिकिट हेतु लम्बी कतारों में से एक नाम रिटायर्ड कृषि अधिकारी पुलस्त्य कुमार घृतलहरे नगर पंचायत टुण्डरा निवासी का नाम दिनों दिन जन मानस के जुबां पर बसता जा रहा है क्योंकि वह इसी अंचल के गांवों से ग्राम स्तरीय अधिकारी से विकास खंड स्तरीय अधिकारी तक के पदीय कर्तब्यों का निर्वहन पूरे 38 वर्ष गांव गलियों में रहते राज्य शासन की योजनाओं को जन जन तक पहुचाने का काम करते हुये एक विशेष पहचान बनाऐ हुयें हैं,सादा जीवन उच्चविचार के धनी एक कुशल सामाजिक चिंतक के रुप में जाने जाने वाले बयक्ति हैं।शासकीय सेवा से निवृत होने के बाद छत्तीसगढ़ शासन को योजनाओं को जन सेवक के रूप में भी आगे बढाने की ललक के साथ अपना भाग्य आजमा रहे हैं ,प्रतिदिन दूर दराज के गांवों में लोगों से सम्पर्क कर कांग्रेस पार्टी के रीति- नीति को चौंक चराहों में प्रचारित करते हुये अपनी भी प्रबल दावेदारी रहने की बात कहते हुये टिकिट मिल पाने संघर्षरत हैं। उनकी सहजता का असर अन्य विचार धारा के पार्टी को भी निशिचत रुप से प्रभावित करेगा।आज आवश्यकता है एसी सोंच विचार के धनी को एक मौका देने का।

Post Bottom Ad

ad inner footer