बसना -अवैध महुआ शराब पर बसना पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। आशीष वासनिक थाना प्रभारी बसना के मार्गदर्शन में दिनाँक 17/09/2023 को दौरान पेट्रोलिंग के घटना स्थल शासकीय प्राथमिक शाला बेल्डीहपठार के पास एक झोपडी से एक व्यक्ति पुलिस वाहन को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडे जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम राकेश बारीक पिता सालिक राम बारीक उम्र 20 साल साकिन बेल्डीहपठार थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 का होना बताया जिसके कब्जे से दो नग 50-50 लीटर वाली नीले रंग के प्लास्टिक डिब्बा में भरी 50 -50 लीटर देशी महुआ हाथ भठ्ठी शराब कुल जुमला शराब 100 लीटर कीमती 20,000/- रूपये को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 501/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
संपूर्ण कार्यवाही निरीक्षक आशीष वासनिक थाना प्रभारी बसना, सउनि रनसाय मिरी, प्रधान आरक्षक ललित पटेल, माधोराम यादव, आरक्षक कमल जांगडे, योगेन्द्र कुमार बंजारे एवं थाना बसना पुलिस द्वारा किया गया।