Journalist हेमंत पटेल
सरधाभांठा(सरसींवा)- पांच साल पहले भूपेश बघेल एवं कांग्रेस नेताओं के द्वारा सत्ता में आने के लिए अनेक घोषणा किये गये थे।लेकिन सत्ता में आने के बाद भी पांच साल बित जाने बाद भी कई वादे आज तक पुरा नही कर पाये जैसे-60साल से उपर किसानों को पंद्रह सौ पेंशन, बुजुर्ग, निराश्रितों, दिब्यांगो,विधवाओं को प्रति माह एक हजार रूपए पेंशन, अनियमित,संविदा कर्मचारियों को नियमित करना,कई कर्मचारियों के वेतन विसंगति दूर करना,युवाओं को रोजगार एवं नौकरीमुहैया कराना,आदि इस तरह ऐसे कई वादे किये गये थे जिससे भूपेश सरकार आज तक जनता को ठगते आ रहे है।ऐसे लबरा एवं ठगेस सरकार से जनता को सावधान रहने तथा आने वाले चुनाव में ऐसे धोखेबाज सरकार को सबक सिखाने के लिए तैयार रहने के लिए जागरूक कर रहे है।एवं जनता से अपील कर रहे है कि अब कांग्रेस भाजपा ल छोड़व अऊ एक बार जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ल सेवा करे के मौंका देवव।