बसना - सर्व आदिवासी समाज का आवश्यक बैठक आदिवासी सांस्कृतिक भवन अरेकेल डीपा मे रखा गया। बैठक में आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर खास चर्चा परिचर्चा हुई। इस विषय पर अजाक्स जिलाध्यक्ष नेपाल सिदार रायपुर ने अपनी बातों को रखते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थति में हमारे एस एसी एस टी व पिछड़ा वर्ग समाजों में हमारी संवैधानिक अधिकार मिल नही पाता। हमें बाबा साहब द्वारा दिये गये अधिकार के लिए आंदोलन करना पड़ता है । हमारे समाज से चुने हुए विधायक मंत्री पार्टी के बंधन मे बंध जाते है। अतः इस विषय लेकर हम सबने हमर राज पार्टी के तहत चुनाव लडाने हेतु संकल्प लिया है ।
एस टी एसी ओबीसी महासंघ के प्रवक्ता रामजी विश्वकर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार हम बसना विधानसभा से स्वतंत्र उम्मीदवार उतार रहें हैं ।
प्रत्येक मुलनिवासियों अपने अधिकार के लिए आगे आना होगा ।कब तक सिर्फ झोला उठाते रहेंगे।
बैठक में गोंडवाना गोंड महासभा के जिलाध्यक्ष जगदीश सिदार, गोंडवाना संघ जिला संरक्षक गोकुल पारेश्वर,सर्व आदिवासी समाज बसना ब्लाक अध्यक्ष टाकेन्द्र राय ,ब्लाक पिथौरा अध्यक्ष मनराखन ठाकुर,गोंड समाज युवा प्रभाग नरेश पोर्ते , जिला संयोजक क्रान्तिसेना शुभसिंग जगत,सतनामी समाज प्रमुख युगल किशोर खुटें ,संवरा समाज प्रमुख विजय विशाल मोहन भोई,सर्व आदिवासी समाज सरायपाली ब्लाक अध्यक्ष विजय सिंह नेताम,अघरिया समाज प्रमुख डोलचंदपटेल ,युवाप्रभाग गोंड समाज- संयोजक राजेन्द्र सिदार,उमेश साहू कोलता समाज, जागेश्वर बरिहा बरिहा ,आनंद बरिहा समाज प्रमुख,प्रकाश राणा कुम्भकार समाज,अमरनाग चौहान समाज, शिव लाल लकड़ा उरांव समाज तथा ,जगबंधू कोंध ,बुधराम ठाकुर,निर्मल नाग ,लखेश्वर नाग,फगुलाल,यशवंत सिदार,विरेन्द्र नेताम,मकरध्वज बाघ उपस्थित रहे।