एक क्विंटल गांजा के साथ एक व्यक्ति को बसना पुलिस ने किया गिरफ्तार - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 25, 2023

एक क्विंटल गांजा के साथ एक व्यक्ति को बसना पुलिस ने किया गिरफ्तार




महासमुंद -पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देशन मे लगातार नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। 


 पुलिस से मिली जानकारी अनुसार  कार क्रमांक CG 19 BJ 2391में पदमपुर ओडिशा से महासमुन्द के रास्ते से भारी मात्रा में गांजा को मध्यप्रदेश परिवहन करने वाला है कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक महासमुन्द के द्वारा थाना बसना पुलिस टीम को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस टीम के द्वारा सीटी ग्राउण्ड के सामने पदमपुर रोड बसना में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तभी पदमपुर उड़ीसा की तरफ से एक स्पीफ्ट डिजायर क्रमांक CG19 BJ 2391 आया जिसे नाकाबंदी कर रोका गया। जिसमें एक व्यक्ति सवार था जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम  दिनेश कुमार केसरवानी पिता कन्नूलाल केसरवानी उम्र 42 साल साकिन वार्ड नं. 05 जैतहरि थाना जैतहरि जिला अनुपपुर (म0प्र0) का निवासी होना बताया। पुलिस के द्वारा कार में क्या है पूछे जाने पर पूछताछ के दौरान गोलमोल जवाब देने लगा तथा कार के अंदर से गांजा जैसी गंध आ रही थी जिसके आधार पर वाहन की तलाशी ली गई। वाहन के पीछे डिक्की में 02 सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी मिला। जिसे खोलकर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। 02 प्लास्टिक बोरीे में 100 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। वाहन पर अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने  मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर 100 किलो ग्राम गांजा कीमती लगभग 5000000 रूपये तथा एक स्पीफ्ट डिजायर कीमती 700000 रूपये एवं 01 नग मोबाईल कुल जुमला कीमती 3200000 रूपये को जब्त किया गया। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़ीसा से लाना और अनुपपूर मध्य प्रदेश में बिक्री करने ले जाना बताया। अवैध गांजा परिवहन किये जाने पर आरोपी के विरूद्ध अपराध/धारा 20(ख) एनडीपीएस के तहत थाना बसना में कार्यवाही किया किया गया। 

सम्पूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी बसना निरीक्षक आशीष वासनिक, साइबर सेल प्रभारी नसीमुद्दीन खान सउनि0 महेन्द्र कुमार साहू, अखिल साहू प्रआर. महेन्द्र पटेल, शशिभूषण बरिहा, नरेश बरिहा, बीरेन्द्र साहू के द्वारा की गई।

Post Bottom Ad

ad inner footer