Journalist हेमंत पटेल
सक्त्ती जिले क्षेत्र के ग्राम पंचायत मरघट्टी मे गणेश उत्सव समिति द्वारा गजानन स्वामी की स्थापना किया गया है जहां गांव के सामाजिक चबूतरा पर पंडाल लगाकर विघ्नहर्ता के साथ रिद्धि सिद्धि भी विराजमान है ग्रामीण बड़े ही हर्ष उत्साह के साथ लंबोदर महाराज की पूजा अर्चना में मग्न है प्रत्येक संध्याकालीन गणेश समिति
द्वारा भजन कीर्तन के साथ पूजा अर्चना करते हैं तथा गांव की खुशहाली की कामना करते हुए गजानन स्वामी की भक्ति रस में डूबे हुए हैं गणेश समिति के आयोजक भूपेंद्र मांझी ने बताया कि ग्राम पंचायत मरघट्टी में विगत कई वर्षों से
विघ्नहर्ता गणेश भगवान का स्थापना करते हैं और ग्राम वासी बड़े ही सद्भावना के साथ गणेश चतुर्थी उत्सव मनाते हैं कीर्तन मंडली एवं समितिगढ़ में प्रमुख रूप से भूपेंद्र मांझी, दिलेश्वर मांझी, गौतम मांझी, चितरंजन मांझी, युगल मांझी, खगेन्द्र देव मांझी,रूप चरण मांझी, अनिल निषाद, मुकेश निषाद, संतोष मांझी, मुकेश्वर निषाद, माखन यादव, नितेश कुमार कश्यप, परमेश्वर सहीस, पुरसुत्तम मांझी, शिव कुमार सहीस मांशु मांझी, राम मांझी,सहित सामिल है