गांव-गांव पहुंचकर जनसंपर्क कर रहे हैं अधिवक्ता जगेसर लहरे - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 26, 2023

गांव-गांव पहुंचकर जनसंपर्क कर रहे हैं अधिवक्ता जगेसर लहरे



Journalist@हेमन्त पटेल

सारंगढ़ बिलाईगढ़ बहुचर्चित विधान सभा सीट बिलाईगढ अ जा सुरक्षित के लिये कांग्रेस पार्टी से टिकिट हेतु लम्बी कतारों में से एक नाम अधिवक्ता जागेसर लहरे ग्राम पंचायत टिहली पाली निवासी का नाम दिनों दिन जन मानस के जुबां पर बसता जा रहा है अधिवक्ता जगेसर लहरे लगातार गांव-गांव पहुंचकर जनसंपर्क कर रहे है।अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान ग्राम छतवन।यहां पर लोगों से मुलाकात करते हुए क्षेत्र के विकास की बात का भरोसा दिलाया उनका कहना था कि आप लोगों के सहयोग से ही हम इस पूरे क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करेंगे। नेता जगेसर लहरे ने कहा ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं का होना बहुत ही जरूरी है। पूरे इलाके में यहां के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिले इसके लिए हम सब एक साथ मिलकर उपलब्ध कराने के लिए काम करेंगे। वर्तमान समय में शिक्षा बहुत जरूरी है सरकार की योजनाएं गांव-गांव के लिए बनाई तो जाती हैं लेकिन उसका सही रूप से क्रियान्वयन नहीं हो पाता है। हमारी पूरी कोशिश होगी कि गांव का बच्चा गांव के ही स्कूल में जहां पर सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हो और शिक्षित बनने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए भी वह बाहर जाए। जिसके बाद उसकी उन्नति हो। वरिष्ठ नेता जगेसर लहरे का लगातार सघन जनसंपर्क जारी है।

Post Bottom Ad

ad inner footer