बसना - उड़ीसा से गांजा की तस्करी लगातार हो रही है। इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस के द्वारा उड़ीसा राज्य से होने वाले अवैध गांजा के परिवहन को रोकने के लिये पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह ने सभी अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था कि उड़ीसा राज्य के उन स्थानों को चिन्हाकिंत करें जहां से अवैध गांजा निकल कर महासमुन्द जिले से होते हुये देश के अन्य राज्य में पहुंचाये जाते हैं।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक के द्वारा महासमुन्द जिले के सभी थाना/चौकियों को टीम का गठन करें और जो अवैध गांजा के परिवहन की पिन पाईन्ट सूचना प्राप्त करें और परिवहन के रास्तों पर नाकेबंदी कर अवैघ गांजा के परिवहन पर कार्यवाही करें इसके साथ परिवहन के उन सभी रास्तों पर जगह व समय बदल-बदल कर नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करें। ओडिसा राज्य में मुखबिरों को सक्रिय करने एवं परिवहन की सूचना प्राप्त करने के निर्देशित किया गया था। जिसके परिपालन में दिनांक 07/09/2023 को मुखबिर से सूचना मिला कि एक आटो क्रमांक OD17T0867 में पदमपुर उड़ीसा से महासमुन्द के रास्ते भारी मात्रा में गांजा का परिवहन करने वाला है कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक महासमुन्द के द्वारा थाना बसना पुलिस टीम को कार्यवाही निर्देशित किया गया। पुलिस टीम के द्वारा पलसापाली नाका बसना के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग किया जा रहा था तभी पदमपुर उड़ीसा की तरफ से एक आटो क्रमांक OD17T0867 आया जिसे नाकाबंदी कर रोके जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे जिन्हें पुछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगे एवं उनका हरकत संदिग्ध लगने से संदेह होने पर घेराबंदी कर पकडकर नाम पता पुछने पर आटो चालक ने अपना नाम हिरण्य धुवा पिता बाबू लाल धुवा उम्र 32 साल साकिन पुटुडेरा थाना बुडेन जिला बरगढ ओडिसा अव्यक्त मिश्रा पिता लवकुश मिश्रा उम्र 19 साल साकिन वार्ड नंबर 03 हनुमना थाना हनुमना जिला मउगंज (म0प्र0) एवं 03 बगीस साकेत पिता रोशन लाल साकेत उम्र 18 साल 08 माह निवासी जोरौट थाना मनगवां जिला रींवा (म0प्र0) का रहने वाला बताये जिनके आटो के अंदर से गांजा जैसी गंध आ रही थी जिसके संबंध में पुछताछ करने पर आटो के बीच सीट के पीछे खाली जगह में झोला के अंदर गांजा होना बताया चेक करने पर झोला अंदर 13 किग्रा मादक पदार्थ गांजा मिला। अवैध गांजा परिवहन में प्रयुक्त वाहन आटो क्रमांक OD17T0867, चार नग टच स्क्रीन मोबाईल, एक नग सोने का सिक्का कीमती 50,000 रुपए एवम नगदी रकम 500 रूपये को गवाहो के समक्ष जब्त कर आरोपिओं के विरूद्ध अपराध/धारा 20(ख) एनडीपीएस के तहत कार्यवाही किया जाकर आरोपियो को ज्युडिशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केशरी के निर्देशन में थाना प्रभारी बसना निरीक्षक आशीष वासनिक, सउनि जयंत बारीक, रनसाय मिरी, अखिल साहू, प्रआर माधो राम यादव, अशवंत मन्नाडे, आरक्षक बसंत जोल्हे, मुकेश बेहरा, नरेश बरिहा, हरीश साहू एवं थाना स्टाफ द्वारा की गई।