एस डी एम के द्वारा सरायपाली के होटलों में की गई छापामार कार्रवाई *बगैर लाइसेंस एवं बिना फूड सेफ्टी रेगुलेशंस के चल रहे बस स्टैंड में होटल में कार्रवाई , परोसा जा रहा था मदिरा * आगामी आदेश तक दोनों होटल को किया गया सील - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 7, 2023

एस डी एम के द्वारा सरायपाली के होटलों में की गई छापामार कार्रवाई *बगैर लाइसेंस एवं बिना फूड सेफ्टी रेगुलेशंस के चल रहे बस स्टैंड में होटल में कार्रवाई , परोसा जा रहा था मदिरा * आगामी आदेश तक दोनों होटल को किया गया सील

 




महासमुंद - सरायपाली अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (IAS )  हेमंत नंदनवार के मार्गदर्शन में छापामार  कार्रवाई की गई। एस डी एम   नंदनवार व तहसीलदार सरायपाली द्वारा राजस्व अमले के साथ बिना लाइसेंस एवं बिना फूड सेफ्टी रेगुलेशंस के चल रहे बस स्टैंड सरायपाली में स्थित दो होटलों/भोजनालयों पर छापामार कार्यवाही की गई।  यहां संचालित विजय होटल एवं भोजनालय और ममता होटल एवं भोजनालय में जांच के दौरान ग्राहकों  को मदिरा परोसते पाये गये। इसके अलावा विजय होटल से 18 नग 180 मिली अंग्रेजी शराब और 17 नग 180 मि ली  देशी शराब की बोतले तथा ममता होटल से 50 नग 180 मिली अंग्रेजी शराब तथा 15 नग 180 मि ली देशी शराब की बोतलें जब्त की गई। जांच के दौरान पाया  कि विजय होटल एवं ममता होटल भोजनालय के पास न तो किसी भी प्रकार लाइसेंस न ही फूड सेफ्टी से संबंधित दस्तावेज पाये गये।विजय होटल एवं ममता होटल भोजनालय में निम्न स्तर की खाद्य सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा था तथा  साफ सफाई का ध्यान रखे बिना संचालन हो रहा था जो कि उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। जांच के दौरान यह पाया गया कि विजय होटल का संचालन नगरपालिका की तीन दुकानों को नियम विरुद्ध मिलाकर एक बड़ी दुकान के रूप में संचालन किया जा रहा था।जांच पूरी होने तक विजय होटल एवं ममता होटल/भोजनालय   को सील किया गया है ।

Post Bottom Ad

ad inner footer