सरसीवा थाने का प्रभार लेने के बाद नए थाना प्रभारी टीकाराम खटकर एक्शन मूड में... - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 11, 2023

सरसीवा थाने का प्रभार लेने के बाद नए थाना प्रभारी टीकाराम खटकर एक्शन मूड में...

सरसीवा थाने का प्रभार लेने के बाद नए थाना प्रभारी टीकाराम खटकर एक्शन मूड में,अवैध कच्ची महुआ शराब एवं देसी अंग्रेजी मदिरा शराब बेचने वाले दो व्यक्ति अलग-अलग मामलों गिरफ्तार...


Journalist हेमंत पटेल

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सरसीवा थाने का पदभार ग्रहण करने के बाद नए थाना प्रभारी टीकाराम खटकर एक्शन मूड में नजर आ रहे है थाना प्रभारी ने अपनी टीम व वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर थाना क्षेत्रों में अवैध जुआ,सट्टा,शराब पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में थाना प्रभारी टीकाराम खटकर के नेतृत्व में दिनांक 11/09/23 को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम जोगेसरा के भागीरथी बंजारे अपने घर बाड़ी में अधिक मात्रा में अवैध रूप से महुआ शराब रखकर बिक्री कर रही है कि सूचना पाकर हमराह स्टाफ एवं गवाह के मौका पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया, आरोपी भागीरथी बंजारे पिता श्याम सुंदर बंजारे उम्र 40 वर्ष ग्राम जोगेसरा की घर वाडी से उसके कब्जे से प्लास्टिक बोरी में प्लास्टिक पॉलिथीन के अंदर करीब 29 बल्क लीटर कीमती 4960 रुपये मिला, जिसे गवाहों के समझ जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया दूसरा - उक्त कार्यवाही बाद उसी गांव जोगेसरा में मुखबीर सूचना पर चीनी लाल रात्रे पिता रामदयाल रात्रे उम्र 35 वर्ष ग्राम जोगेसरा के कब्जे से भी 31 पाव देसी अंग्रेजी शराब कुल मात्रा 5 लीटर 940 एमेल कीमती 2960 रुपए भी जप्त कर से पृथक पृथक अपराध क्रमांक 368/ 23 व 369/23 धारा 34 (२) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया 


थाना प्रभारी टीकाराम खटकर ने कहा खत्म होगा अवैध शराब का कारोबार

थाना प्रभारी टीकाराम खटकर की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर संयुक्त रूप से ताबड़तोड़ छापेमारी कर आवेध शराब के दो व्यक्ति अलग-अलग मामलों गिरफ्तार किया गया है पुलिस अधिकारियों का दावा है कि अवैध शराब का कारोबार खत्म होगा, किसी भी हालत में शराब का अवैध कारोबार नहीं पनपने दिया जाएगा.





 

Post Bottom Ad

ad inner footer