बसना - बसना थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में आगामी त्यौहार ईद मिलादुन्नबी, शारदीय नवरात्र को लेकर आवश्यक चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों का परिचय के साथ चर्चा प्रारंभ किया गया। थाना प्रभारी आशीष वासनिक ने शांति व्यवस्था बनाये रखे जाने सहयोग हेतु उपस्थित समिति के सदस्यों से अपील की। यातायात संबंधी, अभिव्यक्ति ऐप, महिलाओं की सुरक्षा संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि हम कैसे सुरक्षित रह सकते हैं। अभिव्यक्ति ऐप के माध्यम से आप पुलिस से सहयोग प्राप्त कर सकते हैं। थाना आने की आवश्यकता नहीं है। पुलिस आपकी सेवा में तत्काल पहुंचेगी। बैठक में गजेन्द्र साहू अध्यक्ष नगर पंचायत, अशोक जोशी अध्यक्ष राममंदिर समिति, जगदीश दास राजन अध्यक्ष मानिकपुरी पनिका समाज, मुस्लिम जमात के मुतवल्ली इलियास भाई ने भी अपने अपने विचारों को साझा किया।
उल्लेखनीय है कि बसना नगर में सभी धर्मों के तीज त्योहार को हर्षोल्लास के साथ आपसी भाईचारा, सद्भावपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्वक मनाया जाता है।
उक्त बैठक में मुख्य रूप से वाहिद दयाला, अनवर भाई, सेवक दास दीवान संपादक रिपोर्टर क्रांति, पत्रकार साथी मनहरण सोनवानी,मुजम्मिल कादरी, शुकदेव वैष्णव, संजय तायल, अविनाश नायक, देशराज दास, गौरीशंकर मानिकपुरी, सत्यप्रकाश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, पुलिस स्टाफ के अलावा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।