*स्वच्छता ही सेवा अभियान* *15 से 02 अक्टूबर तक जिले के सभी ब्लाकों में चलाया जा रहा है स्वच्छता अभियान - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 26, 2023

*स्वच्छता ही सेवा अभियान* *15 से 02 अक्टूबर तक जिले के सभी ब्लाकों में चलाया जा रहा है स्वच्छता अभियान





दंतेवाड़ा- 15 से 02 अक्टूबर 2023 तक चल रहे स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत कलेक्टर  विनीत नंदनवार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दंतेवाड़ा  कुमार बिश्वरंजन के निर्देशन में जिले के समस्त ग्राम पंचायत, जनपद पंचायतों के द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत दंतेवाड़ा, कटेकल्याण, गीदम, कुआकोण्डा ब्लाक में आयोजन करके धार्मिक स्थल, ग्रामीण क्षेत्र के सभी सार्वजनिक स्थल पर साफ-सफाई की गई एवं स्वच्छता ही सेवा के बारे में जानकारी दी गई। ज्ञात है, कि स्वच्छता ही सेवा के तहत चलाये जा रहे कार्यक्रम में 02 अक्टूबर तक विभिन्न गतिविधियां श्रमदान कार्य कर कचरा मुक्त ग्राम पंचायत बनाने का अभियान चलाया जाएगा। सर्व विदित है कि स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। हमारे दिन की शुरूआत ही स्वच्छता से होती है, इसमें चाहे शौचालय का प्रतिदिन उपयोग हो, या फिर घर-गलियों की साफ-सफाई हो। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम पंचायत सरपंच-सचिव, स्थानीय निवासी, समूह की दीदी एवं कार्यलयीन कर्मचारियों के द्वारा  स्वच्छता श्रमदान किया जा रहा है। एवं स्कूल बच्चों के द्वारा स्कूल परिसर की साफ-सफाई स्वच्छता रैली, मानव श्रंखला आदि गतिविधियां करते हुए स्वच्छता ही सेवा के तहत सभी लोगों को शपथ दिलाते हुए ग्राम स्तर पर भी विभिन्न कार्यक्रम कराये जा रहे है। इनमें धार्मिक स्थल, सामुदायिक स्थल, नदी-नालों तालाबों, पर्यटन स्थल स्कूल आंगनबाड़ी, अस्पताल, पंचायत भवन आदि स्थलों में साफ-सफाई एवं स्वच्छता संवाद, स्वच्छता रैली स्वच्छता चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। और  सभी लोगों को शौचालय के उपयोग एवं कूड़े-करकट, कचड़ा आदि के सही तरीके से निपटान के साथ ही प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेन्ट के संबध में भी ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर जिसमें उपस्थित स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के समूह के दीदियों और स्वच्छता कर्मी उपस्थित रही।

Post Bottom Ad

ad inner footer