Journalist हेमंत पटेल
सारंगढ़ बिलाईगढ़ बिलाईगढ विधानसभा में विकास टंडन का गांव गांव जाकर जनसंपर्क जारी सरधाभांठा(सरसींवा)- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के युवा नेता एवं बिलाईगढ़ विधानसभा के संभावित प्रत्याशी विकास टंडन जी का गांव गांव जाकर लगातार जनसंपर्क कर लोगों को जोगी का दस कदम ,गरीबी खतम के थीम पर घर घर जाकर जोगी जी के विकास के गारंटी का शपथ पत्र को बता रहे है तथा आने वाले विधानसभा चुनाव में जोगी जी का सरकार बनने पर इन सब बातों पर सौ प्रतिशत पुरा करेगा।प्रत्येक गांव के लोग विकास टंडन को भरपूर समर्थन मिल रहा है।