बिलाईगढ विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के टिकिटार्थियों में से एक अलग पहचान...राजमहंत पुलस्त्य कुमार घृतलहरे जिसे पी के घृतलहरे के नाम से जाने जाते है - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 22, 2023

बिलाईगढ विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के टिकिटार्थियों में से एक अलग पहचान...राजमहंत पुलस्त्य कुमार घृतलहरे जिसे पी के घृतलहरे के नाम से जाने जाते है

Journalist@ हेमंत पटेल 

बिलाईगढ विधान सभा से कांग्रेस पार्टी के टिकिटार्थियों में से एक अलग पहचान गांव गलियों में पहले से ही बनाए हुये रिटायर्ड कृषि अधिकारी टुण्डरा निवासी राजमहंत पुलस्त्य कुमार घृतलहरे जिसे पी के घृतलहरे के नाम से जाना जाता है के द्वारा सरकार की योजनाओं को जनता को बताते समझाते हुये एक बार पुनः कांग्रेस की सरकार बनाने के लिये अनुरोध के साथ अपना परिचय धुआंधार दे रहे हैं इसी कडी में वनांचल के गांव बिलारी, कौहाजुनवानी,मानदीप,करमेल,थरगांव,कुशगढ,निठोरा में सम्पर्क किया गया ।सभी गांवो में कांग्रेस पार्टी के लिये प्रेम एवं सहयोग का विशेष भाव सपष्ट नजर आने लगा है जिसका लाभ भारी जनसमर्थन के रुप में चुनाव में मिलेगा।कृषि अधिकारी होने के नाते खेती किसानी, फसल सिथ्ति का भी हाल चाल जानते हुये सुझाव भी दे रहे हैं ।वर्तमान में चल रहे धान पंजीयन को विसतृत रूप से किसानों को समझाते हुये जल्दी से जल्दी अपनी सहकारी समितियों में आवेदन जमा कराने का भी अनुरोध कर रहे हैं ताकि अपनी धान फसल की ऊपज को आसानी से समर्थन मूल्य में बेंचने के लिये पंजीयन हो सके।छत्तीसगढ़ की सरकार किसानों की सरकार है ऐसे में एक अनुभवी कृषि अधिकारी द्वारा बिलाईगढ विधान सभा के लिये टिकिट की मांग करना सर्वथा उचित है

Post Bottom Ad

ad inner footer