*दंतेश्वरी पीजी कॉलेज दन्तेवाड़ा में किया गया उद्यमिता जागरूकता शिविर काआयोजन - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 14, 2023

*दंतेश्वरी पीजी कॉलेज दन्तेवाड़ा में किया गया उद्यमिता जागरूकता शिविर काआयोजन




 

दन्तेवाड़ा -जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र दन्तेवाड़ा के तत्वाधान में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जिले में उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए 13 सितंबर 2023 को दंतेश्वरी पीजी कॉलेज दन्तेवाड़ा में उद्यमिता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि दन्तेश्वरी पी जी कॉलेज के प्राचार्य श्री जै.आर. के. हिरकन एवं श्रीमती शीखा सिंह यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया दंतेवाड़ा द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के सफलता में बैंकों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हितग्राही परियोजना का सम्पूर्ण ज्ञान और सकारात्मक सोच के साथ व्यवसाय स्थापना के लिए बैंक से संपर्क करते हैं तो उनको बैंक निश्चित रूप से वित्तीय सहयोग देने को तैयार रहता है। महाप्रबंधक श्री फिलिप तिग्गा द्वारा योजना में शासन द्वारा दिये जाने वाले सब्सिडी, मार्जिनमनी अनुदान के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि सभी वर्ग के हितग्राही को 25 से 35 प्रतिशत तक वित्तीय सहायता विभाग द्वारा दिये जाने का प्रावधान हैं। सभी श्रेणी के लाभार्थियों के मामले में परियोजना लागत का 10 प्रतिशत एवं 5 प्रतिशत अंशदान लाभार्थियों को वहन करना होगा। शिविर में उद्योग विभाग के श्री महेश कुमार किरणापुरे (सहायक प्रबंधक) ने योजना के माध्यम से स्वरोजगार से जुड़कर बेहतर भविष्य निर्माण करने एवं आत्मनिर्भर बनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में स्वयं के द्वारा (ऑनलाइन आवेदन) व कार्यालय के माध्यम से भी स्वरोजगार स्थापना करने हेतु आवेदन करने हेतु प्रेरित किया गया। शिविर में प्रशिक्षण संस्थान के विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणार्थी और जिले के युवाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

Post Bottom Ad

ad inner footer