दंतेवाड़ा। वृहद् क्षेत्र जैविक प्रमाणीकरण अंतर्गत क्षेत्रीय परिषद से आये निरीक्षकों द्वारा जिले के विभिन्न ग्रामों में किया गया भ्रमण दंतेवाड़ा जिला को पूर्ण रूप से जैविक बनाने के दिशा में वृहद् क्षेत्र प्रमाणीकरण अंतर्गत निरीक्षण हेतु क्षेत्रीय परिषद् (Centre For Sustainable Agriculture) के प्रतिनिधि श्रीमती पी. चन्द्रकला श्रीमती लक्ष्मी एवं मनोज सयारे के द्वारा जिले के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण किया गया। निरीक्षक दल द्वारा जिले के कोरकोटी. भटपाल, मसेनार तथा दुगेली ग्रामों का भ्रमण किया गया। जिले के 110 ग्रामों का 65279.29 हेक्टेयर रकबा को वृहद् क्षेत्र प्रमाणीकरण अंतर्गत पंजीकृत किया जा चुका है जो की वर्तमान में देश में सबसे बड़ा क्षेत्र है। अपने दो दिवसीय भ्रमण में निरीक्षकों द्वारा किसानों से भेंट एवं उनके खेतों का भ्रमण किया गया। निरीक्षकों द्वारा किसानों से उनके अपनाए जा रहे जैविक खेती के तरीकों पर किया चर्चा। उनके द्वारा किसानों से बैठक कर उनको वृहद् क्षेत्र प्रमाणीकरण की प्रक्रिया के विषय में बताया गया। कृषि विभाग एवं निर्माण संस्था द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से जैविक कृषि को लेकर विगत सात वर्षों से दंतेवाड़ा में वृहद् स्तर पर कार्य किया जा रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप जिले के 110 ग्राम पूर्ण रूप से जैविक घोषित होने की प्रक्रिया में है।