दंतेवाड़ा -जिला के पुलिस विभाग में पदस्थ सउनि0 सोमलाल नाग की बेटी तनुजा नाग का हाल ही में जारी पीएससी चयन सूची में सहायक संचालक आदिम जाति कल्याण विभाग के पद पर चयन हुआ है। तनुजा नाग का चयन होने पर पुलिस अधीक्षक, श्री गौरव राय (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राम कुमार बर्मन द्वारा पुलिस परिवार की ओर से बधाई एवं शुभकामनाए दी।
ज्ञात हो कि तनुजा अपने परिवार के चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं जो आईटी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूर्ण कर पहले ही प्रयास में सहायक संचालक के पद पर चयनित हुई हैं। परिवार में तनुजा की छोटी बहन अंकिता नाग भी दसवीं में जिले की टॉपर इसी वर्ष होने से जापान टूर के लिये चयनित हुई हैं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, श्री गौरव राय (भापुसे) के द्वारा पुलिस लाईन में पदस्थ सउनि0 सोमलाल नाग के बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की बधाई के साथ-साथ भविष्य में आवश्यकता अनुसार मदद करने का आश्वसन दिया ।