दंतेवाड़ा -दंतेवाडा पुलिस अधीक्षक गौरव राय के निर्देशानुसार में गांजा एवं अन्य नशीले मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत् ग्राम बालूद मुरकी चैक से आरोपी भदरू यादव के कब्जे से 12.250 किलो ग्राम गांजा, 2500 रूपये नगद व 01 मोबाईल जिसका कुल कीमत 1,25,000 रूपये को जप्त किया गया है जिस पर अपराध क्रमांक 96/2023 धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इसके पूर्व भी दिनांक 01.09.2023 को कटेकल्याण रोड फारेस्ट नाका दंतेवाडा के पास से 9.35 किलो गांजा व एक स्कूटी जुपिटर टीवीएस कंपनी का संदिग्ध हालत में मिला जिसका कुल कीमत 1,83,500 रूपये को जप्त किया गया जिस पर फरार आरोपी के विरूद्ध सिटी कोतवाली दंतेवाडा में अपराध क्रमांक 91/2023 धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इस प्रकार नशीले पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही दौरान थाना सिटी कोतवाली दंतेवाडा में कुल 21.600 किलो गांजा व स्कूटी, मोबाईल सहित कीमती लगभग 3,10,000 रूपये का संपत्ति जप्त किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी विजय पटेल, उनि. ओमशंकर साहू, हेमशंकर गुनेन्द्र सउनि रणवीर सिंह, भूरेलाल शर्मा, सुनिता साहू, म.प.्रआर 233 रईशा मंसूरी , आर 893 हरीश नायर, कृष्णाराव तलाण्डी, केशव पटेल, मनराखन यादव, ओमप्रकाश वट्टी, भुनेश्वर नेताम, महेन्द्र पैकरा, की सराहनीय भूमिका रही।
Post Top Ad
Sunday, September 10, 2023

Home
Unlabelled
12 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति तस्कर गिरफ्तार
12 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति तस्कर गिरफ्तार
Post Bottom Ad

सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)