*तीन सितंबर सराईपाली में राज्य स्तरीय वार्षिक अधिवेशन एवं शपथ समारोह का होगा आयोजन* *इंडियन सतनामी समाज के पदाधिकारीगण राज्य स्तरीय वार्षिक अधिवेशन में होंगे शामिल* बसना :-- मंडी प्रांगण सराईपाली में इंडियन सतनामी समाज आर्गेनाइजेशन के समस्त पदाधिकारी गण राज्य स्तरीय वार्षिक अधिवेशन में तीन सितंबर को एक जगह एकत्रित होंगे। जिसके मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ राजाराम बनर्जी संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष isso,अध्यक्षता दौलत प्रसाद रात्रे जिला अध्यक्ष महासमुंद,अति विशिष्ट अतिथि ज्योति लाल बंजारे, पवन सतनामी,मनोज कुर्रे, मानसी सतनामी,कृष्णा कुर्रे, धीरेन्द्र मार्कण्डेय विशिष्ट अतिथि आनंद प्रकाश मिरी, गुरुनाथ जांगड़े,डी. दर्शन, पी. के दिव्य,जितेंद्र बंजारा,एडी आजाद, लखन कुर्रे, नरेन्द्र बोरे,सूरज कुमार, करुणा कुर्रे,प्रो हितनारायण टंडन, निरेश कुर्रे,पार्वती कुर्रे,दीपा चतुर्वेदी, सुक्रिता कुर्रे,संजय कुर्रे, पिंगल बघेल जी इस वार्षिक अधिवेशन में मुख्य रूप शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के आयोजक डिग्री रात्रे प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ के अलावा महासमुंद टीम डिजेन्द्र कुर्रे जिला अध्यक्ष अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ महासमुंद,जवाहर लहरे जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ,डॉ मनीष भारद्वाज जिला अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ,खोलबहरा निराला,सीताराम बारीक़, उसत रात्रे, नरेंद्र रात्रे,हरदेव बारीक़, पुनीत राम खुटे,टेकलाल, मिलापराम,योगेश कुशल,किर्तो मिरी,टोशराम रात्रे जी है। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम संत शिरोमणि गुरुघासी दास जी एवं डॉ भीमराव अम्बेडकर जी का पूजा अर्चना एवं सतनाम भजन गीत के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ होगा। अतिथियों का आदर सत्कार के साथ स्वागत होना है। ततपश्चात् सराईपाली नगर का बाईक रैली भ्रमण किया जायेगा। महासमुंद जिले के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत भाषण होगा।उपस्थित अतिथियों का वन-टू-वन उद्बोधन के लिए आमंत्रित करेंगे।अंतिम में मुख्यअतिथि को आमंत्रित करेंगे जो नवमनोनीत पदाधिकारियों का प्रदेशाध्यक्ष डॉ राजाराम बनर्जी जी व्दारा शपथ ग्रहण करायेंगे साथ ही उद्बोधन देंगे।इस तरह भव्य राज्य स्तरीय वार्षिक अधिवेशन एवं शपथ समारोह का आयोजन सम्पन्न होना है।उक्त कार्यक्रम की रूप रेखा बैठक में योजना बनी है। - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 2, 2023

*तीन सितंबर सराईपाली में राज्य स्तरीय वार्षिक अधिवेशन एवं शपथ समारोह का होगा आयोजन* *इंडियन सतनामी समाज के पदाधिकारीगण राज्य स्तरीय वार्षिक अधिवेशन में होंगे शामिल* बसना :-- मंडी प्रांगण सराईपाली में इंडियन सतनामी समाज आर्गेनाइजेशन के समस्त पदाधिकारी गण राज्य स्तरीय वार्षिक अधिवेशन में तीन सितंबर को एक जगह एकत्रित होंगे। जिसके मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ राजाराम बनर्जी संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष isso,अध्यक्षता दौलत प्रसाद रात्रे जिला अध्यक्ष महासमुंद,अति विशिष्ट अतिथि ज्योति लाल बंजारे, पवन सतनामी,मनोज कुर्रे, मानसी सतनामी,कृष्णा कुर्रे, धीरेन्द्र मार्कण्डेय विशिष्ट अतिथि आनंद प्रकाश मिरी, गुरुनाथ जांगड़े,डी. दर्शन, पी. के दिव्य,जितेंद्र बंजारा,एडी आजाद, लखन कुर्रे, नरेन्द्र बोरे,सूरज कुमार, करुणा कुर्रे,प्रो हितनारायण टंडन, निरेश कुर्रे,पार्वती कुर्रे,दीपा चतुर्वेदी, सुक्रिता कुर्रे,संजय कुर्रे, पिंगल बघेल जी इस वार्षिक अधिवेशन में मुख्य रूप शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के आयोजक डिग्री रात्रे प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ के अलावा महासमुंद टीम डिजेन्द्र कुर्रे जिला अध्यक्ष अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ महासमुंद,जवाहर लहरे जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ,डॉ मनीष भारद्वाज जिला अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ,खोलबहरा निराला,सीताराम बारीक़, उसत रात्रे, नरेंद्र रात्रे,हरदेव बारीक़, पुनीत राम खुटे,टेकलाल, मिलापराम,योगेश कुशल,किर्तो मिरी,टोशराम रात्रे जी है। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम संत शिरोमणि गुरुघासी दास जी एवं डॉ भीमराव अम्बेडकर जी का पूजा अर्चना एवं सतनाम भजन गीत के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ होगा। अतिथियों का आदर सत्कार के साथ स्वागत होना है। ततपश्चात् सराईपाली नगर का बाईक रैली भ्रमण किया जायेगा। महासमुंद जिले के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत भाषण होगा।उपस्थित अतिथियों का वन-टू-वन उद्बोधन के लिए आमंत्रित करेंगे।अंतिम में मुख्यअतिथि को आमंत्रित करेंगे जो नवमनोनीत पदाधिकारियों का प्रदेशाध्यक्ष डॉ राजाराम बनर्जी जी व्दारा शपथ ग्रहण करायेंगे साथ ही उद्बोधन देंगे।इस तरह भव्य राज्य स्तरीय वार्षिक अधिवेशन एवं शपथ समारोह का आयोजन सम्पन्न होना है।उक्त कार्यक्रम की रूप रेखा बैठक में योजना बनी है।




इंडियन सतनामी समाज के पदाधिकारीगण राज्य स्तरीय वार्षिक अधिवेशन में होंगे शामिल


बसना :-- मंडी प्रांगण सराईपाली में इंडियन सतनामी समाज आर्गेनाइजेशन के समस्त पदाधिकारी गण राज्य स्तरीय वार्षिक अधिवेशन में तीन सितंबर को एक जगह एकत्रित होंगे। जिसके मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ राजाराम बनर्जी संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष isso,अध्यक्षता दौलत प्रसाद रात्रे जिला अध्यक्ष महासमुंद,अति विशिष्ट अतिथि ज्योति लाल बंजारे, पवन सतनामी,मनोज कुर्रे, मानसी सतनामी,कृष्णा कुर्रे, धीरेन्द्र मार्कण्डेय विशिष्ट अतिथि आनंद प्रकाश मिरी, गुरुनाथ जांगड़े,डी. दर्शन, पी. के दिव्य,जितेंद्र बंजारा,एडी आजाद, लखन कुर्रे, नरेन्द्र बोरे,सूरज कुमार, करुणा कुर्रे,प्रो हितनारायण टंडन, निरेश कुर्रे,पार्वती कुर्रे,दीपा चतुर्वेदी, सुक्रिता कुर्रे,संजय कुर्रे, पिंगल बघेल जी इस वार्षिक अधिवेशन में मुख्य रूप शामिल होंगे।

इस कार्यक्रम के आयोजक डिग्री रात्रे प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ के अलावा महासमुंद टीम डिजेन्द्र कुर्रे जिला अध्यक्ष अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ महासमुंद,जवाहर लहरे जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ,डॉ मनीष भारद्वाज जिला अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ,खोलबहरा निराला,सीताराम बारीक़, उसत रात्रे, नरेंद्र रात्रे,हरदेव बारीक़, पुनीत राम खुटे,टेकलाल, मिलापराम,योगेश कुशल,किर्तो मिरी,टोशराम रात्रे जी है।

इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम संत शिरोमणि गुरुघासी दास जी एवं डॉ भीमराव अम्बेडकर जी का पूजा अर्चना एवं सतनाम भजन गीत के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ होगा। अतिथियों का आदर सत्कार के साथ स्वागत होना है। ततपश्चात् सराईपाली नगर का बाईक रैली भ्रमण किया जायेगा। महासमुंद जिले के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत भाषण होगा।उपस्थित अतिथियों का वन-टू-वन उद्बोधन के लिए आमंत्रित करेंगे।अंतिम में मुख्यअतिथि को आमंत्रित करेंगे जो नवमनोनीत पदाधिकारियों का प्रदेशाध्यक्ष डॉ राजाराम बनर्जी जी व्दारा शपथ ग्रहण करायेंगे साथ ही उद्बोधन देंगे।इस तरह भव्य राज्य स्तरीय वार्षिक अधिवेशन एवं शपथ समारोह का आयोजन सम्पन्न होना है।उक्त कार्यक्रम की रूप रेखा बैठक में योजना बनी है।

Post Bottom Ad

ad inner footer