महासमुन्द -पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेन्द्र सिंह (IPS) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव के निर्देशन में महासमुंद जिले के समस्त डी जे / ध्वनि विस्तारक यंत्र के संचालकों की बैठक आहुत की गई।
बता दें कि माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार लाउड स्पीकर का उपयोग एवं संचालन के संबंध में डी जे संचालकों को दिशा-निर्देश देते हुए माननीय उच्च न्यायालय के आदेश को अवगत कराया गया और रात्रि 10 बजे के बाद डी जे/ ध्वनि विस्तारक यंत्रों को बंद करने एवं तेज आवाज में लाउड स्पीकर का उपयोग नही करना आदि के बारे में बताते हुये शांतिपूर्वक उपयोग कर कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु दिशा-निर्देश दिया गया। उक्त बैठक में महासमुन्द जिले के समस्त थाना चौकी प्रभारियों द्वारा जिले के समस्त डी जे संचालक की उपस्थिति में ली गई ।