समाज सेवा के क्षेत्र में बसना पुलिस का सराहनीय क़दम * जच्चा-बच्चा समेत, 112 वाहन ने सुरक्षित पहुंचाया अस्पताल - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, October 11, 2023

समाज सेवा के क्षेत्र में बसना पुलिस का सराहनीय क़दम * जच्चा-बच्चा समेत, 112 वाहन ने सुरक्षित पहुंचाया अस्पताल


 


 बसना - बसना पुलिस के द्वारा  निरीक्षक आशिष वासनिक के निर्देशन में  गर्भवती महिला को वाहन 112 से तत्काल अस्पताल पहुंचाकर समाज सेवा के क्षेत्र में विशेष पहल किया है। बता दें कि प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम कुदारीबाहरा के एक व्यक्ति के द्वारा वाहन 112 को सूचना प्राप्त हुई कि एक गर्भवती महिला को असहनीय प्रसव पीड़ा हो रही है।थाना बसना प्रभारी को सूचित कर घटना स्थल कुदारीबाहरा पहुंचे जहां कालर ने बताया कि पीड़िता सुनिता कैवर्त पति गोवर्धन कैवर्त उम्र 28 वर्ष साकिन डीपापारा (कुदारीबाहरा ) निवासी जो गर्भवती है जिसे बहुत ज्यादा प्रसव पीड़ा हो रही है।तत्काल पीड़िता और उसके परिजनों को 112 वाहन में बिठाकर ला रहे थे की आधे रास्ते में प्रसव पीड़ा अत्यधिक बढ़ जाने से डायल 112 वाहन को बीच रास्ते में ही रोकना पड़ा।  पीड़ित महिला द्वारा 112 वाहन में ही दो नवजात शिशु को जन्म दिया । बसना पुलिस के जच्चा-बच्चा दोनों क अच्छे उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरोली लेकर गये जहां नर्स स्टाफ नहीं होने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना  पहुंचाकर डॉक्टर को दिखाया गया। डॉक्टर के द्वारा चेकअप करने के बाद बताया कि मां और दोनों शिशु स्वस्थ हैं। बसना पुलिस एवं 112 वाहन कर्मचारी के द्वारा किये गये इस पुनीत कार्य प्रसंशा की जा रही है।


उपरोक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक आशिष वासनिक थाना बसना प्रभारी के मार्गदर्शन में आरक्षक 916 जगदीश दीवान चालक 512 ,रंजन सागर का विशेष योगदान रहा है।

Post Bottom Ad

ad inner footer