Bilaigarhछत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो चुकी है अनुसूचित जाति सुरक्षित हाई प्रोफाइल सीट विधानसभा बिलाईगढ़ क्षेत्र क्रमांक 43 से दावेदारों अपनी अपनी पार्टी से दावेदारी पेस कर दी है|विधनसभा छेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों की मांग क्षेत्र की लोगो से उठ रही है चाहे वह भारतीय जनता पार्टी से हो चाहे कांग्रेस पार्टी से हो जिसको भी टिकट मिले वह स्थानीय उम्मीदवार को ही मिले ऐसे लोगों के मन में उत्साह का माहौल बना हुआ है।कांग्रेस पार्टी से दावेदार की लिस्ट में अधिवक्ता जगेसर लहरे प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी अ.जा विभाग, प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग प्रदेश सचिव का नाम लोगो के जुबान में बसने लगा है क्षेत्र की जनता आस लगाए बैठी है की कांग्रेस पार्टी ईनको अपना उम्मीदवार बनाएं और प्रचंड बहुमत से विधानसभा में जीत दर्ज कर सरकार की योजनाओं को एक-एक किसान के घर तक पहुंचने का काम निरंतर करती रहे|अधिवक्ता जगेसर लहरे प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी अ.जा विभाग, प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग प्रदेश सचिव बलौदा बाजार जिले के गांव टीहली पाली के निवासी हैं किसान पुत्र होते हुवे इन्होंने अपना जनसंपर्क पकड़ को बहुत ही मजबूत कर लिया
Post Top Ad
Tuesday, October 10, 2023
Home
Unlabelled
बिलाईगढ़ विधानसभा में कांग्रेस पार्टी में हलचल तेज,जगेसर लहरे को मिल सकता है टिकट…
बिलाईगढ़ विधानसभा में कांग्रेस पार्टी में हलचल तेज,जगेसर लहरे को मिल सकता है टिकट…
Post Bottom Ad
सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)