वाहन चेकिंग के दौरान 394000/- नगद राशि सहित चार पहिया वाहन किया गया जब्त *आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होते ही महासमुन्द पुलिस की सख्ती बढ गई * दो दिनों मे लगभग 70 लाख की नगद व सामग्री हुई जब्त - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, October 11, 2023

वाहन चेकिंग के दौरान 394000/- नगद राशि सहित चार पहिया वाहन किया गया जब्त *आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होते ही महासमुन्द पुलिस की सख्ती बढ गई * दो दिनों मे लगभग 70 लाख की नगद व सामग्री हुई जब्त

 


 सरायपाली -पुलिस अधीक्षक  महासमुंद धर्मेन्द्र सिंह द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को जिले मे अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट एन एच 53 रोड ग्राम रेहटीखोल पर संदिग्ध वाहन की चेकिंग लगातार चल रही है। चेकिंग के दौरान रेहटीखोल चेक पोस्ट पर उड़ीसा की ओर से आ रही संदिग्ध वाहन मारूती स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक CG 04 NL 0205 को रोककर चेक किया वाहन में तीन व्यक्ति भूपेन्द्र देवांगन पिता पंचराम देवांगन उम्र 23 साल साकिन न्यू चंगोरा भांठा थाना डीडी नगर रायपुर जिला रायपुर छ.ग.दीपक कुमार शर्मा पिता स्व. राजगिरी शर्मा उम्र 26 साल साकिन पी.बी. बख्शी चौबे कालोनी थाना आजाद नगर जिला रायपुर छ.ग.अमरदीप सिंह पिता इंद्रदेव सिंह उम्र 30 साल साकिन रामेश्वर नगर भनपुरी थाना खमतराई जिला रायपुर छ.ग.बैठे मिले जिन्हें पूछताछ करने पर बीच  सीट मे रखे हुए बैग के अंदर से भारतीय करंसी नोट मिला 01- भारतीय करेंसी नोट 500 रूपये के कुल 586 नोट कुल 293000 रूपये, 02- भारतीय करेंसी नोट 200रूपये के कुल 405 नोट कुल 81000 रूपये, 03 - भारतीय करेंसी नोट100 रूपये के कुल 200 नोट कुल 20000 रूपये, जुमला 394000 रूपये होना पाया गया उक्त नगदी रकम के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने हेतु धारा 91 जा.फौ. का नोटिस दिया गया जिसके द्वारा उक्त रूपये के संबंध में कागजी दस्तावेज नही होना बताया जिस पर गवाहो के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक नगद राशि एवं घटना मे प्रयुक्त वाहन एक मारूती स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक CG 04 NL 0205 कीमती 200000 रूपये को जप्त कर धारा 102जा.फौ. के तहत कार्यवाही किया गया है।

Post Bottom Ad

ad inner footer