कविता प्राण लहरे द्वारा महान भाग्य वेलफेयर फाउंडेशन कार्यालय का सरसीवां में हुआ शुभारंभ - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, October 11, 2023

कविता प्राण लहरे द्वारा महान भाग्य वेलफेयर फाउंडेशन कार्यालय का सरसीवां में हुआ शुभारंभ


 कविता प्राण लहरे द्वारा महान भाग्य वेलफेयर फाउंडेशन कार्यालय का सरसीवां में हुआ शुभारंभ 

………............ सोनू साहू (पत्रकार)

सरसीवां - महान भाग्य वेलफेयर फाउंडेशन का कार्यालय सरसीवां के निर्मला हॉस्पिटल के सामने शुभारम्भ हुआ यह संस्थान एक एनजीओ संस्थान है जो दिन दुखियों का सेवा सहयोग करती है एवं स्वास्थ्य एवं शिक्षा के लिए विशेष रूप से काम करती है मानवाधिकार एवं अपराध मुक्त भारत के लिए काम करती है कार्यक्रम का उद्घाटन श्रीमती कविता प्राण लहरे के कर कमलों से संपन्न हुआ श्रीमती लहरें ने संस्थान के सदस्यता पुर्व में ही ग्रहण कर चुकी हैं उन्होंने संस्थान को आगे बढ़ाने के लिए प्रार्थना किया कार्यक्रम मे अध्यक्षता माननीय श्री गुलाब राम सोनी ने किया। उक्त कार्यक्रम में निम्नलिखित लोग उपस्थित रहे विद्या देवी सोनी कोषाध्यक्ष उमेश कुमार महिलाने सचिव सावित्री देवी महिलाने रेशम कुर्रे भरत कुर्रे मनोहर कुर्रे सूरज सोनी दीपक उरांव अनुराग कुर्रे सुरेश कुर्रे निखिल सागर लकी रोहिणी सोनी और कार्यक्रम में शामिल हुए

Post Bottom Ad

ad inner footer