मधाईभाठा मे तीन दिवसीय सात बहिनिया झूड़ दाई नांग नागिन मेला 8 अक्टूबर से प्रारम्भ - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, October 6, 2023

मधाईभाठा मे तीन दिवसीय सात बहिनिया झूड़ दाई नांग नागिन मेला 8 अक्टूबर से प्रारम्भ

 

सरसींवा / सोनू साहू (पत्रकार)

जय साथ बहनिया झूडदाई माँ नाग नागिन मेला ग्राम पंचायत मधाईभाठा 08 अक्टूबर दिन रविवार को प्रारम्भ होने वाला है विगत वर्षो से होते आ रहे इस मेले का भव्य सुभारम्भ होता है जानकारी अनुसार इस छेत्र मे यह एक पुरानी विरासत की धरोहर है इसकी मान्यता पुरे जिले मे होती है तीन दिनों तक चलने वाली इस मेले मे लाखो की संख्या मे श्रद्धालु माता झूड़ दाई नांग नागिन की दर्शन करने आते है जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से प्राथना करते है उसकी सभी मनोकामना पूरी होती है रात्रि को मंदिर प्रांगण मे दूर दूर से आये हुए कलाकार अपनी प्रस्तुति देते है और गायन बजायन रात्रि मे किया जाता है साथ ही साथ दिन भर ग्रामीण भी अपनी कला का प्रदर्शन करते है और तीन दिनों तक माता को पूजते है जिससे अन्ना, जल, और सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है

Post Bottom Ad

ad inner footer