8 लाख रुपये कीमत के गांजा सहित एक व्यक्ति को बसना पुलिस ने किया गिरफ्तार - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, October 28, 2023

8 लाख रुपये कीमत के गांजा सहित एक व्यक्ति को बसना पुलिस ने किया गिरफ्तार




बसना -विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पेट्रोलिंग एवं वाहन चेकिंग हेतु गढफुलझर की ओर रवाना हुआ था कि परसकोल चौक बंसुला में वाहन चेकिंग के दौरान मोटर सायकल बजाज प्लेटिना क्रमांक UP 14 FN 1560 में एक व्यक्ति सवार होकर आया जिसके पीछे में एक नीला रंग की प्लास्टिक बोरी रखा हुआ था जिसे रोककर बोरी में क्या है पूछने पर अपने पास रखे बोरी में गांजा होना बताया जिसका नाम पता विरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा पिता रामकिशोर विश्वकर्मा उम्र 55 साल साकिन कीर्ति विहार लोनी थाना लोनी जिला गाजियाबाद (उ0प्र0) का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से 01. एक नीला रंग के प्लास्टिक बोरी में भरी हुई मादक पदार्थ गांजा 16 किलो ग्राम कीमती 8,00,000  रूपये 02. मोटर सायकल बजाज प्लेटिना क्रमांक UP 14 FN 1560 कीमती 20,000/- रूपये , 03.  एक नग रेडमी कंपनी का टच स्क्रीन मोबाईल कीमती 5000/- रूपये 04. नगदी रकम 500 रूपये, जुमला किमती 8,25,500 रूपये  को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध/धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत कार्यवाही किया जाकर आरोपी को ज्युडिसियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।


    सम्पूर्ण कार्रवाई थाना प्रभारी बसना निरीक्षक आशीष वासनिक, सउनि जयंत बारीक, आरक्षक योगेन्द्र बंजारे, कमल जांगडे, किशोर साहू, सुधीर प्रधान, लखेश्वर चौधरी एवं संदीप बारीक थाना स्टाफ  द्वारा की गई।

Post Bottom Ad

ad inner footer