बसना -अग्रवाल सभा बसना के नेतृत्व में अग्रसेन जयंती की शुरुआत 8 अक्टूबर रविवार के अग्रसेन प्रीमियर लीग सीजन 8 के भव्य आयोजन के साथ हुई, आईपीएल की तर्ज पर होने वाले अग्रसेन प्रीमियर लीग में नीलांचल राईस मिल, बुलबुल ज्वेलर्स , भवानी सायकल एवं आटो पार्ट्स, जय अम्बे ट्रेडर्स की टीम ने हिस्सा लिया , प्रतियोगिता के 1 दिन पूर्व खिलाड़ियों की नीलामी हुई , इस प्रतियोगिता में भवानी सायकल की टीम प्रथम एवं जय अम्बे ट्रेडर्स की टीम द्वितीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता का आयोजन मारवाड़ी युवा मंच बसना द्वारा किया गया एवं विशेष सहयोगी नगर के प्रमुख समाजसेवी सम्पत अग्रवाल रहे।
8 से 15 अक्टूबर तक चले अग्रसेन जयंती महोत्सव में महिला – पुरुष – बच्चे – बुजुर्ग सहित सभी ने लगभग 100 से ज्यादा प्रतियोगिताओं का आनंद लिया।
अग्रसेन प्रीमियर लीग, रैम्प वॉक , सारेगामा विथ लाइव बैंड , अंताक्षरी , फैंसी ड्रेस , सांस्कृतिक नृत्य , बैडमिंटन, व्हालीबाल , पिलोपास, पार्टनर गेम आदि आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहे
सभी विजेताओं को प्रशस्तिपत्र एवं पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। शिक्षा के छेत्र में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले समाज के युवाओं को भी प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
15 अक्टूबर अग्रसेन जयंती के दिन प्रातः 8.00 बजे मशाल दौड़, ध्वजारोहण , राष्ट्रगान, महाराजा अग्रसेन जी की आरती एवं महाप्रसाद , बाइक रैली के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
अग्रसेन जयंती कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बसना में ही पले – बढ़े अग्रवाल समाज बसना के गौरव रहे NR इस्पात रायगढ़ के चेयरमैन संजय अग्रवाल ने अपने ओजस्वी वाणी से समाज को नई दिशा एवं प्रेरणा प्रदान की साथ ही बसना में नये एवं भव्य अग्रोहाधाम के निर्माण की आवश्यकता पर जोर देते हुए हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।
श्री रामजानकी मंदिर बसना से अग्रसेन भवन बसना तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें 108 अग्रध्वज , 18 गोत्र की झांकी , गौरीकृपा धूमाल , NDJ , पंजाबी ढ़ोल , पेपर ब्लास्टिंग, कोल्ड पैरों, HO 2 , भव्य आतिशबाजी , पूरे शोभायात्रा मार्ग पर जगह – जगह बने स्वागत द्वार, भगवा तोरण , झालर बल्ब की टिमटिमाती रोशनी , समाज के बच्चे – बूढ़े – महिला – पुरुष सभी की बड़ी संख्या में उपस्थिति , महाराजा अग्रसेन जी के जयकारे से पूरा नगर अग्रमय लगने लगा।
शोभायात्रा जुलूस का जगह – जगह भव्य स्वागत किया गया समाजजनों के साथ – साथ अन्य समाज ने भी जुलूस का स्वागत किया एवं जगह – जगह जलपान की व्यवस्था की गई।
अग्रवाल सभा बसना के ऊर्जावान अध्यक्ष अजय अग्रवाल के कुशल नेत्रित्व में युवाओं एवं मातृ शक्तियों ने अग्रसेन जयंती को सफल बनाने के लिए दिन – रात एक कर दिया जिसमें मारवाड़ी युवा मंच बसना के अध्यक्ष नितेश अग्रवाल , प्रांतीय उपाध्यक्ष राजकुमार गोलू अग्रवाल, भावेश , सचिन, छोटू , नीरज , निखिल, अश्विनी, शुभम, मयंक ,आदित्य , हर्ष , अंकित , तुषार, सौरभ , साकेत, अमित ( BD), संदीप (पिन्टू) , सुरेश , संजय मित्तल , अविनाश, साँवर, निर्मल , गोपाल एवं अन्य युवा साथियों के साथ ही मातृ शक्तियों का विशेष योगदान रहा।
सभी के सम्मिलित प्रयास से बसना नगर में ऐतिहासिक अग्रसेन जयंती का आयोजन हुआ जिसके लिए समाज के अध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं समाज के वरिष्ठ नागरिक श्री रमेश अग्रवाल ने समाज के सभी लोगो का आभार व्यक्त किया ।
अग्रवाल सभा बसना के संरक्षक द्वय कैलाश मित्तल एवं सौरभ अग्रवाल छैलू , सचिव मनोज अग्रवाल, उपाध्यक्ष द्वय मुरारी अग्रवाल एवं आनंद अग्रवाल , कोषाध्यक्ष महेश अग्रवाल, कार्यकारिणी राजेश अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल आदि ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सबको बधाई दी एवं भविष्य में भी इसी तरह एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया
उक्त जानकारी मारवाड़ी युवा मंच के मीडिया प्रभारी शंकर अग्रवाल ने प्रदान की