जिला पंचायत सभापति अनिका बिनोद भारद्वाज ने वृद्धों का किया सम्मान वृद्धजन दिवस परकिया सम्मान - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, October 1, 2023

जिला पंचायत सभापति अनिका बिनोद भारद्वाज ने वृद्धों का किया सम्मान वृद्धजन दिवस परकिया सम्मान


Journalist हेमंत पटेल 

ग्राम कुधरी में जिला पंचायत सभापति अनिका बिनोद भारद्वाज ने प्रांजल वेलफेयर फाउंडेशन सारंगढ़ द्वारा आयोजित वृद्धजन दिवस पर कुधरी में एक वृद्धाश्रम के शुभारंभ अवसर पर जिला पंचायत सभापति अनिका बिनोद भारद्वाज ने सम्मिलित हो वृद्धजनों को शॉल श्रीफल भेंटकर सभी बुजुर्गों से आशिर्वाद प्राप्त किया साथ ही बिनोद भारद्वाज जिला युवा कांग्रेस महासचिव ने अपने उद्वोधन में सभी उन माता पिता के बच्चों को निवेदन किया जहां निशक्त वृद्धों को ऐसे हालत में छोड़ देते हैं और सिर्फ अपने बारे में सोचने लगते हैं उन बच्चों को ए मालूम होना चाहिए की आज आपने अपने माता पिता को ऐसी जिल्लत की जिंदगी जीने पर मजबूर किए हो एक दिन इससे बदतर उनके बुढ़ापे में उन्हे देखने को मिलेगा इससे अच्छा है सम्हल जाइए और अपनें माता पिता बुजुर्गों का ख्याल रखें ताकी बुजुर्गों का आशिर्वाद उनकी परवरिश पर कोई उंगली उठा न सके इन बातों से कार्यक्रम में उपस्थित सभी वरिष्ठों वृद्धजनों के आंखे नम हो गईं उक्त कार्यक्रम में सरपंच, उप सरपंच पंचगण फाउंडेशन के संचालक एवम् नन्हें नन्हें बच्चे साथ ही सैकड़ों की संख्या में वृद्धजन उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

ad inner footer