ग्राम चकरदा के श्री गणेश उत्सव समिति नगीन पारा द्वारा गणेश स्थापना के अवसर पर भव्य रामायण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जय महामाया बालिका निर्मल मानस मंडली सगनी दुर्ग से आए हुए बालिकाओं ने अपनी प्रस्तुति दी इस कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों की जनसंख्या में आसपास ग्रामीण अंचल के महिला पुरुष बच्चे बुजुर्ग सभी ने अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज की इसी कड़ी को जोड़ते हुए भाजपा नेता पूरेन्द्र मल्होत्रा इस कार्यक्रम में शामिल हुए उनके स्वागत के लिए सोनू साहू युवा पत्रकार ने पुष्प और श्री फल देकर किया,और गणेश उत्सव समिति नागिन पर को ऐसी कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि आज के पीढ़ी में रामायण कार्यक्रम करवाना बड़े ही गर्व की बात है ऐसी कार्यक्रम से हमारे संस्कृति जो हमारी धरोहर हैं उसका कार्यक्रम मे शामिल करना समिति के सभी को बधाई दी और ऐसे ही कार्यक्रम के लिए हमेशा साथ मे खड़ा हु ऐसे बोलते हुए भाजपा नेता पूरेन्द्र मल्होत्रा ने अपनी उपस्थित दर्ज की साथ ही साथ सरपंच प्रतिनिधि गिरीश कुमार साहू,युवा पत्रकार सोनू साहू, वरिष्ठ पत्रकार झगेंद्र कुमार साहू चैतराम, कामता प्रसाद, नकाश साहू, हरीश साहू, मुकेश साहू, लकेश्वर साहू, जयप्रकाश, भुनेश भारती, लेखराम साहू,घनश्याम साहू,सुभाष साहू, कृपाल साहू,घनश्याम साहू, परमेश्वर साहू, रमेश साहू, डोकेश साहू,मनोज पंच अन्य ग्रामीण भारी जनसंख्या मे उपस्थित रहे!
Post Top Ad
Sunday, October 1, 2023
Home
Unlabelled
ग्राम चकरदा मे हुआ भव्य रामायण कार्यक्रम भाजपा नेता पूरेन्द मल्होत्रा हुए शामिल कार्यक्रम की हुई सराहना
ग्राम चकरदा मे हुआ भव्य रामायण कार्यक्रम भाजपा नेता पूरेन्द मल्होत्रा हुए शामिल कार्यक्रम की हुई सराहना
Post Bottom Ad
सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)