Journalist हेमंत पटेल
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला अंतर्गत शासन के निर्देशानुसार विद्यालय में आयोजित की जाने वाले पालक शिक्षक सम्मेलन के अंतर्गत शिक्षण संस्थान मोना स्कूल कटेली में अध्ययनरत बालक-बालिकाओं के पालकों व शिक्षक-शिक्षिकाओं के सम्मेलन का आयोजन शासन स्तर से आयोजित पालक शिक्षक संघ सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य पालक अपने बच्चों की पढ़ाई में आने वाली समस्या और सुझाव को इस सम्मेलन के माध्यम से शिक्षकों तक पहुंचाएं पालकों को चाहिए कि शासन की दी गई सुविधा का लाभ लेअपने बच्चों की प्रतिदिन स्कूल भेजे तथा स्कूल से आने के बाद जांच करें कि उनके बच्चों ने क्या पढ़ाई की वह उन्हें क्या काम दिया गया हैं। जब आप पालकों को स्कूल बुलाया जाएं अवश्य आएं।सम्मेलन में उपस्थित पालकगण।प्राचार्य लक्ष्मी साहू, स्कूल चेयरमैन श्रीमती नेहा साहू ने कहा पीटीए बैठक बच्चों की पढ़ाई में सेतू का कार्य करती हैं।बच्चों के प्रति जितनी जवाबदारी शिक्षक की हैं उतनी पालकों की भी हैं। अपने बच्चों को आवश्यक होने पर मोबाईल देवे। उन पर निगरानी रखें ताकि वे सुविधा का सही उपयोग कर सके।पीटीए सम्मेलन कक्षा अनुसार पृथक-पृथक आयोजित किया गया जिसमें शासन स्तर से उपलब्ध फोल्डर पालकों को उपलब्ध करवाये