ग्राम बरतूंगा में हुई डीजे डांस प्रतियोगिता, विजेता पुरस्कृत..बिनोद भारद्वाज जी सम्मिलित हुए - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, October 2, 2023

ग्राम बरतूंगा में हुई डीजे डांस प्रतियोगिता, विजेता पुरस्कृत..बिनोद भारद्वाज जी सम्मिलित हुए


Journalist @हेमंत पटेल 

सारंगढ़ बिलाईगढ़ ग्राम बरतुंगा में भव्य डीजे डांस प्रतियोगिता कराई गई। इसमें युवाओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई।जिला युवा कांग्रेस महासचिव बिनोद भारद्वाज जी ने डीजे डांस प्रतियोगिता से छेत्र के कलाकारों की प्रतिभा देखने को मिलती है साथ ही छोटे से लेकर बड़े कलाकारों को अपने हुनर को निखारने और अपनी काबिलियत को दिखाने का मौका मिलता है।इस अवसर पर विनोद भारद्वाज सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर सामाजिक गतिविधियों में सदैव सजग मृदुभाषी और सरल स्वभाव के धनी अनिका विनोद भारद्वाज जी का नाम आज हर किसी के जुबां पर है सारंगढ़ विधानसभा में अनिका विनोद भारद्वाज बेहद सक्रिय है शहर ही नहीं बल्कि गांव गांव गली गली उनका धुंआ धार समर्थन कर रहे है हर दिन लोगो से मिल उनकी समस्याओ का जायजा लेना मानो उनका दिनचर्या बन गया है।लोगो की माने तो अनिका विनोद भारद्वाज  उनके पास एक कांग्रेस कार्यकर्ता के तौर पर नही बल्कि एक सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर मिल रहे है और उनकी यही क्षवि लोगो को उनके प्रति और भी जोड़ने का काम कर रहा है साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के भूपेश बघेल जी की सरकार पंजा छाप पर बटन दबाने का आग्रह किया

Post Bottom Ad

ad inner footer