महासमुन्द - कांग्रेस कमेटी ने विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम सूची जारी किया है। सरायपाली से श्रीमती चातुरी नंद, महासमुन्द डॉ रश्मि चन्द्राकर, कसडोल से संदीप साहू को प्रत्याशी बनाया गया। वर्तमान विधायक क़िस्मत लाल नंद, विनोद चन्द्राकर, शकुंतला साहू का टिकट कटा और नये चेहरे को मौका दिया गया है। कांग्रेस किसी भी हाल में सीट को खोना नहीं चाहती। काफी मशक्कत और मंथन के बाद अंतिम सूची जारी किया है।