दंतेवाड़ा- कलेक्टर विनीत नंदनवार द्वारा आज मां दंतेश्वरी मंदिर परिसर में चल रहा कार्यों का अवलोकन करते हुए निर्माण कार्यों को तेज गति से सभी कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि बस्तर की आराध्य देवी दंतेश्वरी मंदिर के परिसर में रिवर फ्रंट, कॉरिडोर सहित अन्य कार्य निर्माणाधीन हैं, निर्माण कार्यों के निष्पादन के साथ ही मन्दिर को भव्य स्वरूप दिया जायेगा। कलेक्टर ने इसके साथ ही पूरे मन्दिर परिसर में भ्रमण कर निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए निर्माण में उपयोग की जाने वाली सामग्रियों की गुणवत्ता भी जांची। कलेक्टर ने कार्यों का अवलोकन करते हुए सुरक्षा मानकों के अनुरूप कार्य करने के निर्देश देते हुए जल्द ही कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। इस मौके पर कार्यपालन अभियंता राजकुमार ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।